F-35 फाइटर जेट पर आएगी आफत? भारत के दो 'दोस्तों' ने बढ़ाया 'भाईचारा', Su-57 पर ट्रंप-पुतिन भिड़ेंगे?

रूस का अत्याधुनिक फाइटर जेट, एसयू-57, ब्राजील पहुंचा है, जो अब ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में होने वाली LAAD 2025 हथियार प्रदर्शनी में अपनी ताकत दिखाएगा.

F-35 fighter jet in trouble Russia offered Su-57 Donald Trump
ट्रंप-पुतिन | Photo: ANI

वाशिंगटनः क्या रूस अमेरिकी फाइटर जेट एफ-35 को दुनिया के बाजार से बाहर करने की कोशिश कर रहा है? हाल ही में रूस का अत्याधुनिक फाइटर जेट, एसयू-57, ब्राजील पहुंचा है, जो अब ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में होने वाली LAAD 2025 हथियार प्रदर्शनी में अपनी ताकत दिखाएगा. यह प्रदर्शनी एक अप्रैल से शुरू हो रही है.

दिलचस्प बात यह है कि रूस ने 2019 के बाद पहली बार ब्राजील में होने वाली इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेने का फैसला किया है. अब तक रूस ने इस प्रदर्शनी में अपने हथियार भेजने बंद कर दिए थे, लेकिन अब छह साल बाद उसने इसमें भाग लेने का निर्णय लिया है.

भारत को एसयू-57 जेट का प्रस्ताव

रूस की कंपनी रोसोबोरोनएक्सपोर्ट ने पुष्टि की है कि वह एसयू-57 के साथ-साथ Mi-171Sh और Ka-52E हेलीकॉप्टर, Su-35 फाइटर जेट, T-90MS टैंक और BMPT टैंक सपोर्ट कॉम्बैट व्हीकल भी प्रदर्शनी में भेजेगी. इसके अलावा, रूस ने अपना बेहतरीन एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 भी ब्राजील भेजा है. भारत पहले ही रूस से एस-400 खरीद चुका है और रूस ने भारत को एसयू-57 जेट का प्रस्ताव भी दिया है.

एसयू-57 जेट पहले भी कई महत्वपूर्ण प्रदर्शनी में हिस्सा ले चुका है, जैसे नवंबर 2024 में चाइना एयर शो और एयरो इंडिया 2025 एयर शो. रूस ने भारत में इस जेट के उत्पादन की पेशकश भी की है. इसके अलावा, रूस ने भारत को यह ऑफर भी दिया है कि वह भारतीय एयरफोर्स के AMCA (एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट) फाइटर जेट के निर्माण में मदद करेगा और यदि दोनों देशों ने मिलकर इसे बनाया, तो भारत इसका निर्यात भी कर सकता है.

एसयू-57 के ज्वाइंट प्रोडक्शन के लिए रूस तैयार

रूस की कोशिश ब्राजील को एसयू-57 जेट बेचने की है. हालांकि, अभी तक रूस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह ब्राजील या किसी अन्य लैटिन अमेरिकी देश को एसयू-57 बेचेगा या नहीं. लेकिन मास्को के अधिकारियों ने यह संकेत दिया है कि एसयू-57 के ज्वाइंट प्रोडक्शन के लिए रूस तैयार है.

एसयू-57 एक सुपरसोनिक, ट्विन-इंजन, स्टील्थ फाइटर जेट है जिसे हवा, जमीन और समुद्र के लक्ष्यों को निशाना बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. इस जेट की स्पीड सुपरसोनिक तक पहुंच चुकी है और इसमें अत्याधुनिक रेडियो-इलेक्ट्रॉनिक उपकरण हैं, जिनमें एक शक्तिशाली ऑनबोर्ड कंप्यूटर भी शामिल है. इस फाइटर जेट की खासियत यह है कि इसके हथियार बॉडी के अंदर फिट किए जा सकते हैं, जिससे यह और भी ज्यादा प्रभावी बन जाता है.

ये भी पढ़ेंः सुकमा के पहाड़ी क्षेत्र में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 20 नक्सलियों को किया ढेर; दो जवान घायल