दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार दोपहर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके रुक-रुक कर लगातार महसूस हो रहे थे, और इसका केंद्र म्यांमार बताया जा रहा है, जहां भूकंप की तीव्रता 7.2 थी. पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. लोग घबराए हुए थे, खासकर हाई-राइज बिल्डिंग में रहने वाले लोग ज्यादा डरते हुए खुले स्थानों की ओर दौड़े. हालांकि, भारत में इसका असर म्यांमार और बांग्लादेश के मुकाबले कम था.
भारत के नॉर्थ-ईस्ट में भी भूकंप का असर बहुत तेज था. मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा, असम और सिक्किम में लोग भूकंप के तेज झटके महसूस कर रहे थे. वहां लोगों के घर भी झकझोरते हुए नजर आए, लेकिन अब तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है.
अगर भूकंप आए, तो इन 5 बातों का ध्यान रखें:
फर्नीचर के नीचे छिपें: अगर तेज झटके महसूस हों, तो घर में मौजूद मजबूत फर्नीचर या टेबल के नीचे बैठ जाएं और सिर पर हाथों को रख लें. अगर हल्के झटके हों, तो फर्श पर बैठ जाएं.
हाई-राइज बिल्डिंग में रहें: अगर आप ऊंची इमारत में रहते हैं, तो भूकंप के झटके महसूस होते समय घर के अंदर ही रहें. जब झटके रुक जाएं, तो फिर बिल्डिंग से बाहर निकलें.
बिल्डिंग के पास ना जाएं: जब आप बिल्डिंग से बाहर निकलें, तो इमारत से काफी दूर खड़े हों, ताकि अगर इमारत गिरे, तो आपको कोई नुकसान न हो.
लिफ्ट का इस्तेमाल ना करें: अगर आप ऊंची इमारत में हैं, तो हमेशा सीढ़ियों से नीचे जाएं. लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, क्योंकि भूकंप के दौरान पावर कट हो सकता है और आप लिफ्ट में फंस सकते हैं.
सुरक्षित स्थान पर रहें: बिल्डिंग के पास बिजली के खंभे, पेड़, तार, फ्लाईओवर, पुल या भारी वाहन के पास खड़े न हों.
ड्राइव करते समय: अगर आप गाड़ी चला रहे हैं, तो गाड़ी को रोककर उसमें ही बैठें. गाड़ी को किसी खुली जगह पर खड़ा करें ताकि न केवल आपको बल्कि आपकी गाड़ी को भी कोई नुकसान न हो.
ये भी पढ़ेंः ईरान ने मिसाइल सिटी से दिखाईं खेबर और शहीद मिसाइलें, अमेरिकी थॉड और पेट्रिएट भी होंगे नाकाम?