नई दिल्लीः जल संकट का मामला अब तूल पकड़ रहा है. दिल्ली में बूँद-बूँद को तरस रहे दिल्ली वासी तो वहीं इस मामले पर जमकर राजनीति भी होती हुई नजर आ रही है. इसी क्रम में दिल्ली ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के खिलाफ पैदल मार्च निकाला. इस पैदल मार्च के दौरान भाजपा की नवनिर्वाचित सांसद बांसुरी स्वराज ने आप सरकार पर हमला किया है.
पानी को तरह रही राजधानी
लगातार जल समस्या से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बीजेपी इसका विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में बुधवार को दिल्ली स्थित इंदिरा कैम्प में भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज पहुंची जहां उन्होंने आप सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि लोगों को यहां गंदे पानी से काम चलाना पड़ रहा है.