नई दिल्ली : दिल्ली के द्वारका नॉर्थ थाना क्षेत्र में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के एक जवान ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, सोमवार को आत्महत्या के संबंध में पीसीआर कॉल मिलने पर, आईओ पीएस द्वारका नॉर्थ के कर्मचारियों के साथ घटनास्थल यानी सीआईएसएफ कैंप, द्वारका सेक्टर-16, दिल्ली पहुंचे, जहां एक व्यक्ति प्लास्टिक की रस्सी से पेड़ से लटका हुआ पाया गया.
फांसी लगाने वाले का नाम
फांसी लगाने वाले की पहचान कांस्टेबल शिव प्रभु के रूप में हुई. पुलिस ने कहा कि 27 वर्षीय जवान तमिलनाडु के मदुरै का निवासी था और सीआईएसएफ मेट्रो यूनिट में कांस्टेबल के पद पर तैनात था. पुलिस ने कहा कि अपराध दल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया.
जांच की कार्यवाही जारी
जांच की कार्यवाही चल रही है और एसडीएम द्वारका को भी सूचित किया गया है. अभी तक कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए दिल्ली के हरि नगर स्थित डीडीयू अस्पताल में सुरक्षित रखा गया है. मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है.
यह भी पढ़े: Aaj Ka Rashifal 2 July 2024: शानदार रहेगा इन राशियों का आज का दिन, जानें मीन से लेकर मेष का हाल