विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की स्टारर फिल्म 'छावा' का क्रेज अब भी सिनेमाघरों में बरकरार है. फिल्म का जादू दर्शकों पर अभी भी कायम है, और इसने अपनी रिलीज के 28वें दिन भी शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए रिकॉर्ड बनाए हैं, बल्कि इसकी कमाई भी लगातार बढ़ती जा रही है. 'छावा' जल्द ही उन गिनी-चुनी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाएगी जो एक महीने से भी अधिक समय तक सिनेमाघरों में राज करती रही हैं.
कलेक्शन में बना नया माइलस्टोन
फिल्म ने अपनी रिलीज के 27वें दिन भी शानदार कमाई की है, और अब तक 530 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 27वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.75 करोड़ रुपये की कमाई की. अगर इन आंकड़ों में थोड़ा इजाफा होता है, तो यह और भी बढ़ सकता है. इस तरह से विकी कौशल और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है.
अब तक फिल्म की कुल कमाई 535.55 करोड़ रुपये हो गई है. इसमें से 524.45 करोड़ रुपये हिंदी भाषा में और 11.1 करोड़ रुपये तेलुगू भाषा में कमाए गए हैं. फिल्म का निर्माण 130 करोड़ रुपये में हुआ था, और अब यह पहले ही अपने बजट को कवर कर चुकी है. फिलहाल, यह फिल्म सिर्फ मुनाफा ही मुनाफा कमा रही है.
बड़ी फिल्मों को छोड़ा पीछे
'छावा' ने अपनी कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. शाहरुख खान की फिल्में भी इस फिल्म के सामने फीकी नजर आ रही हैं. विकी कौशल की 'छावा' ने श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2', सनी देओल की 'गदर 2', और प्रभास की 'बाहुबली' को भी 27वें दिन की कमाई में पीछे छोड़ दिया है. 'स्त्री 2' ने जहां 27वें दिन 3.1 करोड़ की कमाई की थी, वहीं 'गदर 2' ने 2.75 करोड़ और 'बाहुबली' ने 2.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ेंः 'आतंकियों को नरक भेज दिया', हाईजैक ट्रेन पर क्या बोले शहबाज शरीफ? BLA के दावे अलग