चंडीगढ़ः 10 रुपये में खरीदा था शेयर, 37 साल बाद कबाड़ में मिला कागज तो लग गई लॉटरी; जानिए पूरा मामला

चंडीगढ़ः घर की सफाई करते समय रतन को अपने पुरखों से जुड़ी एक बेहद अहम चीज मिली, जिसने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी.

Chandigarh Bought shares for 10 rupees found paper in junk after 37 years
फोटोः X/@ShivrattanDhil1

चंडीगढ़ः कहते हैं कि किस्‍मत का कोई भरोसा नहीं होता और कभी भी किसी की किस्‍मत बदल सकती है. कुछ ऐसा ही हुआ चंडीगढ़ के रतन ढिलन के साथ. घर की सफाई करते समय रतन को अपने पुरखों से जुड़ी एक बेहद अहम चीज मिली, जिसने उनकी जिंदगी की दिशा बदल दी. ये चीज थी उनके बाप-दादा द्वारा खरीदी गई 1987 में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) के पुराने शेयर. पहले तो यह पुरानी पेपर की तरह लगी लेकिन अब इनकी कीमत लाखों में है.

10 रुपये में खरीदे थे शेयर

रतन के पास जो शेयर थे, उनकी कीमत तब सिर्फ 300 रुपये थी, लेकिन आज वे करीब 12 लाख रुपये से भी ज्यादा की कीमत के हो चुके हैं. दरअसल, रतन के पास यह शेयर 10 रुपये के भाव से खरीदे गए थे और कुल 30 शेयर थे, जिनकी कुल कीमत उस समय 300 रुपये के करीब थी. इन शेयरों का असली मालिक अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके वारिस के रूप में रतन को इनका पूरा लाभ मिलने वाला है. हालांकि, रतन को शेयर बाजार के बारे में कोई खास जानकारी नहीं थी, इस वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयरों की तस्वीरें पोस्ट करके लोगों से राय मांगी कि उन्हें इन शेयरों के बारे में क्या करना चाहिए.

सोशल मीडिया पर वायरल

रतन के इस सोशल मीडिया पोस्ट के बाद इंटरनेट पर लोग उनका मार्गदर्शन करने में जुट गए. एक यूजर ने बताया कि रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के इस शेयर के 3 स्टॉक स्प्लिट और 2 बोनस शेयरों के बाद रतन की होल्डिंग अब 960 शेयरों तक पहुंच चुकी है. शेयर के वर्तमान मूल्य के हिसाब से यह आज करीब 12 लाख रुपये के बराबर हो गए हैं. एक अन्य यूजर ने तो रतन को बताया, "भाई, यह तो लॉटरी लग गई! इसको रेमैट फॉर्म में बदलवाओ, मदद चाहिए तो डीएम कर लेना."

रतन की पोस्ट के बाद सरकार के निवेशक शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण (IEPFA) ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी और बताया कि अगर ये शेयर काफी समय तक बिना दावा किए रहे हैं, तो उन्हें IEPF में स्थानांतरित किया जा सकता है. IEPFA ने रतन को अपने शेयरों की स्थिति की जांच करने के लिए अपनी वेबसाइट पर लॉग इन करने की सलाह दी. इसके बाद उन्हें अपनी फोलियो और संपर्क नंबर की जानकारी देनी होगी ताकि पूरी प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा किया जा सके.

ये भी पढ़ेंः पीने वालों सुनो! नोएडा में होली पर जाम छलकाना कहीं महंगा ना पड़ जाए, पढ़ लीजिए ये एडवाइजरी