नई दिल्ली [भारत]: दिल्ली आम आदमी पार्टी और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली सीएम आवास पर हुई कथित मारपीट मामले में बीजेपी हमलेवार है. वहीं इस कड़ी में बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर इस मामले को रफा दफा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मामले को "लीपापोती" करने और "पर्दा डालने" का प्रयास किया जा रहा है.उन्होंने यहह भी दावा किया है कि राजनीतिक दबाव के कारण स्वाति मालीवाल को चुप कराया जा रहा है और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है.
36 घंटों के समय में पार्टी ने लिया संज्ञान
आपको बता दें कि वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आप नेता संजय सिंह को यह कहने में 36 घंटे लग गए कि पार्टी ने मामले का संज्ञान लिया है. एक महिला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास पर मारपीट का आरोप लगाया है और पार्टी कह रही है कि उन्होंने संज्ञान लिया है." 36 घंटों के बाद यह दिखाता है कि AAP कितनी असंवेदनशील है.” आगे कहते हुए सचदेवा ने कहा कि इस मामले पर पहले भी कार्रवाई की गई होगी और 36 घंटे बाद भी पुलिस कार्रवाई करने की बात नहीं कर रही है.
इसकी जांच हो कि आखिर किसने दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि "विभव कुमार (अरविंद केजरीवाल के पीए), अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक थे. सारा काम वही संभालते थे. वह यह सब खुद नहीं कर सकते थे, उन्हें किसने उकसाया, किसने निर्देश दिए, इन सभी बातों की जांच होनी चाहिए."सचदेवा ने अपने बयान में आगे कहा कि मुखर होने के बावजूद स्वाति मालीवाल इस घटना पर चुप हैं, जो दर्शाता है कि उन पर कितना दबाव है.
संजय सिंह को करवाना चाहिए था मामला दर्ज
"संजय सिंह ने कथित हमले की बात 36 घंटे बाद स्वीकार की. उन्हें खुद जाकर पुलिस में मामला दर्ज करवाना चाहिए था. दिल्ली या देश भर में कहीं भी ऐसी कोई भी घटना तत्काल कार्रवाई की मांग करती है. आरोपियों को दंडित किया जाना चाहिए और सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
AAP का आपराधिक चरित्र
उन्होंने कहा कि हमारा ऐसा मानना है कि आम आदमी पार्टी को जो चरित्र है एक आपराधी का है.जो बार-बार देखा जाता है. पूरी घटना की जांच होनी चाहिए और हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए." जिन लोगों ने उन्हें उकसाया.”
यह भी पढ़े: गृह मंत्री अमित शाह ने CM ममता बनर्जी पर साधा निशाना, बोले- TMC अब मुल्ला, मदरसा, माफिया को बढ़ावा दे रही है