तेज प्रताप यादव का एक और वीडियो वायरल, CM आवास के बाहर हुड़दंग करते आए नजर

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की होली को लोग आज भी याद करते हैं. उनके दौर में कुर्ता फाड़ होली खास आकर्षण हुआ करती थी. हालांकि अब इस तरह की होली देखने को कम मिलती है.

तेज प्रताप यादव का एक और वीडियो वायरल, CM आवास के बाहर हुड़दंग करते आए नजर
Image Source: ANI/ Social media- X

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की होली को लोग आज भी याद करते हैं. उनके दौर में कुर्ता फाड़ होली खास आकर्षण हुआ करती थी. हालांकि अब इस तरह की होली देखने को कम मिलती है, लेकिन उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हर साल अपने अनोखे अंदाज से सुर्खियों में आ जाते हैं. इस बार की होली भी कुछ अलग रही. शनिवार (15 मार्च, 2025) को तेज प्रताप बिना हेलमेट स्कूटी पर सवार होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खोजने निकल पड़े.

सीएम आवास के बाहर लगाई आवाज- ‘कहां हैं पलटू चाचा’

तेज प्रताप यादव जब अपने समर्थकों के साथ स्कूटी पर निकले तो पूरे जोश में थे. उनके साथ कई कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर निकले, सभी पर होली का रंग चढ़ा हुआ था. जैसे ही तेज प्रताप सीएम आवास के सामने से गुजरे, उन्होंने उस ओर देखते हुए आवाज लगाई- "कहां हैं पलटू चाचा?". उनके समर्थक "तेज प्रताप भैया जिंदाबाद" के नारे लगाते हुए उनके पीछे-पीछे चल रहे थे.

सड़क पर दिखा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन
तेज प्रताप यादव के इस वीडियो के सामने आने के बाद इसमें कई तरह की अनियमितताएं नजर आईं. वीडियो में दिख रहा है कि अधिकतर कार्यकर्ता बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहे थे. कई बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे, जो ट्रैफिक नियमों का साफ उल्लंघन था. खास बात यह थी कि एक बाइक पर बिना हेलमेट पहने एक पुलिसकर्मी भी नजर आया, जो चर्चा का विषय बन गया.

बीजेपी ने तेज प्रताप पर साधा निशाना

तेज प्रताप यादव के इस वीडियो के वायरल होने के बाद सत्ता पक्ष ने उन पर तीखा हमला बोला. बीजेपी के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने आरजेडी की पुरानी संस्कृति को दोहराया है. उन्होंने कहा कि जब लालू-राबड़ी का शासन था, तब इसी तरह का कुशासन देखने को मिलता था. उस दौर में अफसरों से तंबाकू मंगवाना, पुलिसकर्मियों से गाने गवाना आम बात थी. कुंतल कृष्ण ने कहा कि तेज प्रताप भूल गए हैं कि अब उनके माता-पिता की सरकार नहीं है, अब बिहार में बीजेपी और नीतीश कुमार की सरकार है.

तेज प्रताप यादव के अंदाज पर जनता की मिली-जुली प्रतिक्रिया

तेज प्रताप यादव अक्सर अपने अनोखे अंदाज के लिए सुर्खियों में रहते हैं. कभी कृष्ण अवतार में नजर आते हैं तो कभी बांसुरी बजाते दिखते हैं. इस बार भी होली पर उनका यह स्टाइल चर्चा में बना हुआ है. सोशल मीडिया पर उनके इस अंदाज को लेकर कुछ लोग मजाकिया लहजे में उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ इसे गैर-जिम्मेदाराना बता रहे हैं.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!