'क्षमा करो आगे बढ़ो, समय के साथ सब ठीक हो जाएगा..ये JP नड्डा का व्यक्तित्व है.' - डॉ. जगदीश चंद्र

    Swasth Bharat Samman 2024: नई दिल्ली स्थित मान सिंह रोड पर होटल ताज महल में गुरुवार सुबह भारत 24 का आज खास कार्यक्रम ‘स्वास्थ्य भारत सम्मान 2024’ का आगाज हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य आतिथि के रूप में भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण व रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा ने शिरकत की.

    'क्षमा करो आगे बढ़ो, समय के साथ सब ठीक हो जाएगा..ये  JP नड्डा का व्यक्तित्व है...' - डॉ. जगदीश चंद्र
    'क्षमा करो आगे बढ़ो, समय के साथ सब ठीक हो जाएगा..ये JP नड्डा का व्यक्तित्व है...' - डॉ. जगदीश चंद्र- फोटोः Bharat 24

    Swasth Bharat Samman 2024: नई दिल्ली स्थित मान सिंह रोड पर होटल ताज महल में गुरुवार सुबह भारत 24 का आज खास कार्यक्रम ‘स्वास्थ्य भारत सम्मान 2024’ का आगाज हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य आतिथि के रूप में भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य कल्याण व रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा ने शिरकत की. भाजपा अध्यक्ष और कार्यक्रम को संबोधित करने Bharat 24 के एडिटर एंड चीफ डॉ. जगदीश चंद्र भी इस समारोह में मौजूद हुए.

    मुख्य अतिथि ‘जेपी नड्डा’ और कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का डॉ. जगदीश चंद्र ने किया स्वागत

    भारत 24 के खास पेशकश  ‘स्वस्थ्य भारत सम्मान 2024’ में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और  कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख व्यक्तियों का भारत 24 के एडिटर एंड चीफ डॉ. जगदीश चंद्र ने स्वागत करते हुए कहा कि इस मंच पर आप सभी का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है.

    सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष है जेपी नड्डाः जगदीश चंद्र

    डॉ. जगदीश चंद्र ने  कहा कि जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री होने के साथ-साथ देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि इस संसार के 195 देशों में से 7 देश ऐसे हैं जिनकी जनसंख्या 19 करोड़ है और यह बीजेपी पार्टी के सदस्य हैं. डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के कारण वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने, लेकिन इसका टेक्नीकल श्रेय आपको भी जाता है. ऐसा इसलिए की आपके कार्यकाल में वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बने उन्होंने कहा कि  जेपी नड्डा पार्टी और पार्टी के उन सभी जरुरी व्यक्तियों के लिए एक ब्रिज हैं. उन्होंने कहा कि भारत 24 के कंस्ल्टिंग एडिटर शशिकांत शर्मा ने कहा कि जेपी नड्डा की जो सोच है, वो यह है कि वह एक संगठन के कार्यकर्ता हैं. आम तौर पर ऐसा होता है कि व्यक्ति अपने आप को मजबूत करने के लिए दूसरे व्यक्ति को कमजोर करता है. राजनीति में अलग-अलग षड्यंत्र रचता है. लेकिन नड्डा जी ऐसा नहीं करते हैं. जगदीश चंद्र ने कहा कि वह केवल कहते हैं कि क्षमा करो और आगे बढ़ो. समय के साथ सब ठीक हो जाएगा. उनके व्यक्तित्व के बारे में दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि उनका मोह सत्ता के प्रति नहीं है. वह एक तरह से पार्टी मैन हैं. सरका चलाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय में उन्हें जगह दी गई है.

    हिमाचल में थी सीनियर मोस्ट अगले  सीएम थे

    कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश में जेपी नड्डा के कार्यकाल का जिक्र करते हुए जगदीश चंद्र ने कहा कि हिमाचल में जब धूमल सरकार थी. तब आप सीनियर मोस्ट मीनिस्टर थे, और प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के नाम में आपके नाम की चर्चा चला करती थी. उस समय यही चर्चा चला करती थी कि नड्डा जी प्रदेश के हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे. लेकिन उस दौरान भी नड्डा जी ने मंत्री पद को नहीं पार्टी को चुना. वह मंत्री पद को छोड़कर गडकरी जी की टीम में आए और उनकी टीम में आकर संगठन का काम संभाला. यह कहना गलत नहीं होगा कि इनका ज्यादा मन पार्टी में लगता है.

    2014 से 2019 तक संभाला स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार

    अपनी बात रखते हुए डॉ. जगदीश चंद्र आगे बोले कि 2014 से लेकर 2019 तक जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभाला. वह अपने आप में ही एक अद्भुत कार्यकाल था. उन्होंने कहा कि आज जिस आयुषमान स्कीम की बात हम सभी करते हैं वह शुरू में 1 लाख तक के गरीब परिवारों के लिए हुआ करती थी. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बढ़ाकर के उसकी कवरेज 5 लाख रुपये तक बढ़ा दी.  नेशनल हेल्थ मिशन को नड्डा जी ने दोगुने से अधिक बजट  पेश किया. इसी तरह NCI,एकाधिकार और भ्रष्टाचार को हटा कर ट्रांसपेरंट और ऑनेस्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने नई एजेंसी खड़ी की. मेडिकल रिफॉर्म, रूरल हेल्थ, इंफ्रास्ट्रक्चर कितने ही AIIMS और कितने ही मेडिकल कॉलेज सीटें, MBBS सीटें इनके कार्यकाल में दी गई. जेपी नड्डा प्रधानमंत्री के 2047 के विजन को सही मायने में लागू कर रहे हैं.  इसे अगर एक लाइन में कहना हो तो 2047 या फिर 2024 का एक ही मिशन है. हर व्यक्ति को खास तौर पर गरीब व्यक्तियों को खासतौर पर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं निशुल्क या फिर सस्ती मिले. घर के नजदीग मिले. उन्हें सुविधाओं के लिए अधिक दूरी न तय करनी पड़े. आवश्यकता पड़ने पर आपको स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिले. उन्होंने कहा कि अगर कहा जाए तो नड्डा जी 'गुदड़ि के लाल हैं' जेपी नड्डा जी. साइलेंट परफॉर्मर और ग्रासरुट वर्कर हैं.

    हमें आप पर गर्व हैः डॉ. जगदीश चंद्र

    डॉ.जगदीश चंद्र ने कार्यक्रम में जेपी नड्डा से जुड़े एक किस्से को लेकर कहा कि पिछले चुनाव में वह एक इलाके से गुजर रहा था. वहां एक Arrow लगा हुआ देखा. उसपर बिलासपुर लिखा हुआ दिखाई दिया. तब मेरे मन में सवाल उठा कि आखिर यह सड़क किस ओर जा रही है. उस दौरान मेरे साथ में यात्रा कर रहे शशिकांत जी ने मुझसे कहा कि यह सड़क नड्डा जी के गांव विजयपुर की ओर जा रही है. आप देख सकते हैं कि एक गांव के छोटे से कसबे से उठा एक व्यक्ति आज किस स्थान पर है. इसके लिए हमें आप पर गर्व है. उन्होंने कहा कि अगर हम बात करें Bharat 24 की तो उसकी टैगलाइन है विजन ऑफ न्यू इंडिया. प्रधानमंत्री का विजन ऑफ न्यू इंडिया. उन्होंने कहा कि नड्डा जी आप 2047 का मिशन लागू कीजिए हम सभी आपके साथ हैं.

    यह भी पढ़े: 'मैं बहुत स्वस्थ हूं, इसका मतलब 'लिवर' अच्छी तरह से काम कर रहा', भारत 24 के कार्यक्रम में बोले डॉ. शिव कुमार

    भारत