Baba Bageshwar On Meerut Murder Case: मेरठ कांड पर बोले बाबा बागेश्वर

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश में हलचल मचा दी है. इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर नीले ड्रम को लेकर मीम्स भी वायरल हो रहे हैं और इस पर चुटकियां भी ली जा रही हैं. इस मामले पर अब कई प्रसिद्ध कथावाचक भी अपनी राय दे रहे हैं.

बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भी इस घटना पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि भारत में अब नीला ड्रम वायरल हो गया है. साथ ही, उन्होंने मजाक करते हुए कहा, “अच्‍छा हुआ हमारी शादी नहीं हुई.” धीरेंद्र शास्त्री ने इस हत्या को संस्कारों की कमी और गलत पालन-पोषण का परिणाम बताया.