AI की दुनिया में गूगल का बड़ा धमाका, अब इन यूजर्स को भी मिलेगा खास फीचर का फायदा

    Google AI Mode: अगर आप भी Android टैबलेट यूज़ करते हैं और सोचते हैं कि AI वाले स्मार्ट फीचर्स सिर्फ स्मार्टफोन्स तक सीमित हैं, तो अब एक नए अनुभव के लिए तैयार हो जाइए. Google ने अपने Gemini AI-पावर्ड सर्च टूल्स को अब टैबलेट यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया है.

    Android Tablets Get Smarter with Google s Gemini AI-Powered Search
    Image Source: Freepik

    Google AI Mode: अगर आप भी Android टैबलेट यूज़ करते हैं और सोचते हैं कि AI वाले स्मार्ट फीचर्स सिर्फ स्मार्टफोन्स तक सीमित हैं, तो अब एक नए अनुभव के लिए तैयार हो जाइए. Google ने अपने Gemini AI-पावर्ड सर्च टूल्स को अब टैबलेट यूज़र्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया है. यह अपडेट फिलहाल Google App के बीटा वर्जन 16.30 में देखा गया है.

    क्या है AI Mode और क्यों है ये खास?

    Google का AI Mode दरअसल Gemini 2.5 मल्टी-एजेंट AI मॉडल पर आधारित है, जो सर्च को अधिक स्मार्ट, नेचुरल और विजुअल बनाता है. यह यूज़र को टेक्स्ट के साथ-साथ तस्वीरों के जरिए भी सवाल पूछने की सुविधा देता है. आप Google Lens की मदद से कोई इमेज अपलोड करें, उसे स्कैन करें और उससे जुड़ी जानकारी या सुझाव पाएं.

    टैबलेट पर कैसे मिलेगा AI Mode का एक्सेस?

    लेटेस्ट बीटा अपडेट के बाद, टैबलेट यूज़र्स होम स्क्रीन या डिस्कवर टैब से सीधे AI Mode को एक्सेस कर सकते हैं. खास बात ये है कि अब ये शॉर्टकट बिल्कुल ऊपर की पोजिशन पर दिखेगा, जिससे बार-बार ऐप में नेविगेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा, पिक्सेल टैबलेट पर इसे पिक्सेल लॉन्चर और होम स्क्रीन विजेट के ज़रिए भी खोला जा सकता है. यूज़र चाहें तो Google App की सेटिंग्स से इसकी विजिबिलिटी को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं.

    AI इंटरफेस क्या कर सकता है?

    शॉर्टकट टैप करते ही आपको AI Prompt बार दिखेगा, जिसमें आप सवाल पूछ सकते हैं. इसमें यूजर्स इमेज अपलोड कर सकते हैं. इसके अलावा Google Lens से फोटो स्कैन कर सकते हैं. हालांकि, इंटरफेस अभी पूरी तरह टैबलेट के लिए ऑप्टिमाइज नहीं है, लेकिन पोर्ट्रेट मोड में इसका अनुभव ज्यादा प्रैक्टिकल और यूज़र-फ्रेंडली है.

    इस अपडेट से क्या बदलेगा?

    अब तक टैबलेट वर्ज़न डिस्प्ले बड़ा होने के बावजूद AI फीचर्स में पीछे था, लेकिन इस अपडेट से Android टैबलेट्स स्मार्टफोन्स के लगभग बराबर आ खड़े हुए हैं. अब AI-सर्च, विजुअल क्वेरी और इंटेलिजेंट रिजल्ट्स टैबलेट यूज़र्स के लिए भी उतने ही आसान हो जाएंगे. 

    ये भी पढ़ें: भारत में आई अमेरिकी AI ट्रैफिक टेक्नोलॉजी, गोवा और चेन्नई में स्मार्ट सिग्नल्स से होगा जाम का समाधान