नई दिल्ली: दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी गलत साबित होने पर अब वह अजीबो-गरीब बयान दिए हैं. वह अब कहने लगे हैं को लोग भविष्यवाणी पर क्यों भरोसा करते हैं.
गौरतलब है कि 23 फरवरी 2025 को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले हाई-वोल्टेज मैच से पहले आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी ने क्रिकेट प्रेमियों परेशान थे और इंतजार कर रहे थे किए उनकी भविष्यवाणी में कितना दम है.
यह भी पढे़ं : 'अगर यूक्रेन को NATO में शामिल किया जाए, तो पद छोड़ने को तैयार', ज़ेलेस्की रूस से नहीं चाहते और युद्ध
भविष्यवाणी में आईआईटी बाबा ने कही थी ये बात
उन्होंने दावा किया था कि विराट कोहली और पूरी टीम इंडिया चाहे जितनी भी कोशिश कर ले लेकिन भारत को पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में हार का सामना करना ही पड़ेगा.
लेकिन जैसे ही भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया, इंडियन फैंस सोशल मीडिया पर IIT बाबा को ढूंढने लगे. उनकी भविष्यवाणी पूरी तरह गलत साबित हुई, जिसके बाद अब बाबा ने अपनी सफाई में एक अजीबो-गरीब बयान दिया है. लेकिन फैंस ने भी उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा.
भविष्यवाणी गलत साबित होने पर क्या बोले IIT बाबा?
IIT बाबा ने जब अपनी भविष्यवाणी गलत होते देखी, तो उसी यूट्यूबर से कॉल पर बातचीत करते हुए कहा, "हम तो ऐसे ही खेलते हैं, हम हमारे लिए खेलते हैं. कभी भी किसी की प्रेडिक्शन-विडिक्शन में विश्वास नहीं करना चाहिए. अपना दिमाग यूज़ करो न!"
मतलब, अब बाबा खुद अपनी भविष्यवाणी से पलट रहे हैं और फैंस को "अपना दिमाग लगाने" की सलाह दे रहे हैं!
जब यूट्यूबर ने बताया कि उनकी भविष्यवाणी वाली क्लिप अब पाकिस्तानी चैनलों तक वायरल हो चुकी है, तो बाबा जोर-जोर से हंसने लगे. इस 42 सेकंड की वीडियो क्लिप को X (Twitter) पर @gharkekalesh ने शेयर किया, और खबर लिखे जाने तक इसे 28 हजार से ज्यादा व्यूज और 600 लाइक्स मिल चुके हैं.
यह भी पढे़ं : 23 साल बाद वेस्ट बैंक में घुसे इजरायली टैंक— 40 हजार फिलिस्तीनी घर से भागे, नेतन्याहू ने किया जंग का ऐलान
कैसे ट्रोल हो रहे हैं IIT बाबा?
भारत-पाकिस्तान मैच से पहले IIT बाबा ने बड़े ही आत्मविश्वास से कहा था, "जब मैंने जितवाया और तुम लोग नहीं मान रहे, तो इस बार विराट कोहली से लेकर हर कोई एड़ी-चोटी का जोर लगा लो. मैंने कह दिया इंडिया नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी."
लेकिन जैसे ही टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन कर मैच जीत लिया, बाबा की भविष्यवाणी फुस्स हो गई. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स मीम्स बनाकर उनकी जबरदस्त मौज ले रहे हैं.
IIT बाबा को लेकर सोशल मीडिया पर कैसी प्रतिक्रिया?
"बाबा, अगली बार पहले ही बता दो कि इंडिया जीतेगा, ताकि हमें टेंशन ना हो!"
"ये बाबा खुद कन्फ्यूज है, पहले कहते हैं इंडिया हारेगा, अब बोल रहे हैं प्रेडिक्शन पर भरोसा मत करो!"
"IIT बाबा की नई स्पेशलिटी – ‘Wrong Prediction’ और फिर ‘उल्टी सफाई’!"
IIT बाबा महाकुंभ के दौरान फेमस हुए थे और अब आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. लेकिन इस बार उनकी भविष्यवाणी गलत होने के बाद फैंस ने उन्हें हंसी का पात्र बना दिया है.
अब देखना यह होगा कि अगली बार बाबा कौन-सी नई भविष्यवाणी करते हैं और क्या वे इस बार सही साबित होंगे या फिर से मीम मटेरियल बनेंगे!
यह भी पढे़ं : न्यूजीलैंड आज बांग्लादेश से जीता तो चैंपियंस ट्रॉपी से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान, भारत सेमीफाइनल में होगा