23 साल बाद वेस्ट बैंक में घुसे इजरायली टैंक— 40 हजार फिलिस्तीनी घर से भागे, नेतन्याहू ने किया जंग का ऐलान

हमास और इजराइल के बीच जारी जंग के बीच वेस्ट बैंक में हिंसा तेजी से बढ़ रही थी. हाल ही में इजराइल में तीन बसों में विस्फोट हुए, जिनकी साजिश वेस्ट बैंक में रची गई थी.

23 साल बाद वेस्ट बैंक में घुसे इजरायली टैंक— 40 हजार फिलिस्तीनी घर से भागे, नेतन्याहू ने किया जंग का ऐलान
इजरायल के हमले के बाद एक बिल्डिंग से उठता धुआं और आग, फाइल फोटो.

तेल अवीव : इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. 23 साल बाद इजरायल ने वेस्ट बैंक में टैंक भेजे हैं, जिससे हालात और खराब हो सकते हैं. रविवार को इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक के शहर जेनिन में टैंक तैनात कर दिए, जिससे हजारों फिलिस्तीनी नागरिकों को यहां शरणार्थी शिविरों से भागने पर मजबूर होना पड़ा.

इजराइली सेना ने क्यों भेजे टैंक?

हमास और इजराइल के बीच जारी जंग के बीच वेस्ट बैंक में हिंसा तेजी से बढ़ रही थी. हाल ही में इजराइल में तीन बसों में विस्फोट हुए, जिनकी साजिश वेस्ट बैंक में रची गई थी. इसके बाद इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस इलाके में सख्त कार्रवाई का आदेश दिया.

इजराइली सेना (IDF) ने जेनिन, तुलकरम और नूर शम्स के शरणार्थी शिविरों को खाली करा दिया है. अब तक करीब 40,000 फिलिस्तीनी नागरिकों को यहां से हटाया जा चुका है. सेना ने इन इलाकों में 40-60 टैंकों की एक डिवीजन तैनात की है.

यह भी पढे़ं : न्यूजीलैंड आज बांग्लादेश से जीता तो चैंपियंस ट्रॉपी से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान, भारत सेमीफाइनल में होगा

58 सालों से इजराइल के कब्जे में वेस्ट बैंक

वेस्ट बैंक, जॉर्डन के पश्चिम और येरुशलम के पूरब में स्थित है.

1948 में अरब-इजराइल युद्ध के बाद इस पर जॉर्डन का कब्जा हो गया था.
1967 में 6 दिन तक चले युद्ध में इजराइल ने इसे जॉर्डन से छीन लिया.
तब से अब तक वेस्ट बैंक इजराइल के कब्जे में है.

इस इलाके में 30 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी रहते हैं, लेकिन इजराइल ने यहां यहूदी बस्तियां भी बसा दी हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय कानून अवैध मानता है.

गाजा में फिर जंग शुरू कर सकता है इजराइल

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा में ‘किसी भी समय’ फिर से लड़ाई शुरू हो सकती है. उन्होंने हमास पर बंधकों की रिहाई के नाम पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया.

दरअसल, शनिवार को हमास ने 6 इजराइली बंधकों को रिहा किया था. इसके बदले में इजराइल को 600 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इजराइल ने कहा कि वह तब तक कैदियों को रिहा नहीं करेगा, जब तक हमास अगली रिहाई सुनिश्चित नहीं करता.

हमास के सीनियर अधिकारी बासेम नईम ने इजराइल पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा,

"सीजफायर के दौरान इजराइल ने 100 फिलिस्तीनियों की हत्या की. यह युद्धविराम समझौते को विफल करने की साजिश है."

क्या अब और बढ़ेगा संघर्ष?

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जारी हिंसा अब और खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुकी है. वेस्ट बैंक में इजराइली सेना की कार्रवाई से फिलिस्तीनी नागरिकों में भारी गुस्सा है. नेतन्याहू का साफ कहना है कि वे हर हाल में अपने लक्ष्य को पूरा करेंगे, चाहे इसके लिए जंग ही क्यों न करनी पड़े. अब सवाल यह है कि क्या वेस्ट बैंक के बाद इजराइल गाजा में फिर से बड़ा सैन्य अभियान चलाएगा?

यह भी पढे़ं : 'विराट हमसे खेल छीन ले गए...' पाकिस्तान के कप्तान रिजवान ने 'चेस मास्टर' की फिटनेस को किया सलाम