आमिर खान की तीसरी मोहब्बतः मीडिया से 18 महीने तक कैसे छिपी रहीं गौरी? एक्टर ने खुद किया खुलासा

आमिर ने बताया कि वह बेंगलुरु की रहने वाली गौरी नाम की महिला को डेट कर रहे हैं और पिछले 18 महीने से उनके रिश्ते को उन्होंने पूरी तरह से गोपनीय रखा था.

Aamir Khan third love How did Gauri stay hidden from the media
आमिर खान और गौरी | Photo: Instagram/ANI

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आमिर खान हमेशा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. आमिर ने हाल ही में अपने 60वें जन्मदिन पर एक अहम खुलासा किया, जिससे सभी हैरान रह गए. आमिर ने बताया कि वह बेंगलुरु की रहने वाली गौरी नाम की महिला को डेट कर रहे हैं और पिछले 18 महीने से उनके रिश्ते को उन्होंने पूरी तरह से गोपनीय रखा था.

आमिर खान ने ली पैपराजी की चुटकी

आमिर ने इस बारे में बात करते हुए पैपराजी को हल्के-फुल्के अंदाज में चिढ़ाते हुए कहा, "देखा, कुछ भी पता नहीं लगने दिया मैंने तुम लोगों को! 18 महीने तक तुम लोगों को कोई सुराग नहीं मिला." आमिर ने इस पूरे रहस्य को हल करते हुए बताया कि उन्होंने और गौरी ने एक-दूसरे से दूर रहते हुए अपने रिश्ते को काफी निजी रखा था. आमिर ने बताया कि गौरी बेंगलुरु में रहती हैं, और वह अक्सर वहां जाकर उनसे मिलते थे, क्योंकि बेंगलुरु में मीडिया की नजरें उतनी नहीं होतीं. इस कारण उनका रिश्ता लोगों की नजर से बचा रहा.

आमिर ने यह भी कहा कि जब गौरी मुंबई आती थीं, तब भी वह अपनी निजी ज़िंदगी को छिपाने में सफल रहे. उन्होंने यह भी बताया कि गौरी को उनके परिवार और बच्चों से भी मिलवाया गया है, लेकिन पैपराजी के लिए उनका घर एक तरह से सुरक्षित ठिकाना बन गया, जहां से वह बचने में कामयाब रहे.

25 सालों से गौरी को जानते हैं आमिर खान

यह तीसरी बार है जब आमिर खान किसी रिश्ते में हैं. इससे पहले उन्होंने रीना दत्ता से शादी की थी, और बाद में किरण राव से. हालांकि, दोनों ही रिश्ते तलाक में बदल गए. अब उनकी लाइफ में गौरी नाम की महिला आई हैं, जिन्हें वह 25 सालों से जानते हैं. खबरें ये भी आ रही हैं कि दोनों के बीच शादी की बात चल रही है, और उनके फैन्स इस खबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

आमिर का यह खुलासा यह साबित करता है कि कभी-कभी स्टार्स अपनी निजी जिंदगी को अपने तरीके से जीते हैं, और पैपराजी भी उन्हें पूरी तरह से जानने में असमर्थ रहते हैं. आमिर खान और गौरी के रिश्ते की यह नई जानकारी उनके फैन्स के लिए किसी चौंकाने वाली खबर से कम नहीं है, और अब सभी की नजरें उनकी शादी की ओर भी लगी हुई हैं.

ये भी पढ़ेंः 2 दिन में 2 पुलिसवालों की हत्या... बिहार के मुंगेर में अब क्या हुआ? जानिए पूरी कहानी