Aaj Ka Rashifal 29 June 2024 in hindi
मेष राशिः
चिंता सताने वाली है इसके कारण आप काफी परेशान भी रहने वाले हैं. हालांकि यह नहीं मालूम होगा कि किस बात को लेकर आप अधिक परेशान हो रहे हैं. खर्च की अधिकता भी आज महसूस होगी और परेशान करेगी. इसके लिए आपको खर्च पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा.
वृषभ राशिः
आज आपकी राशि में यात्रा का योग है. लेकिन यात्रा में कष्ट हो सकता है. इसलिए सावधान रहिए. स्वास्थ्य स्थिति में सुधार आने वाला है. आज आर्थिक स्थिति भी ठीक-ठाक रहने वाली है.
मिथुन राशिः
व्यापारिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो आज का आपका दिन स्थिर रहने वाला है. संभव है कि आज आपको कोर्ट और कचहेरी के चक्कर काटने पड़े. आज बड़े अधिकारियों के गुस्से का सामना आपका करना पड़ सकता है.
कर्क राशिः
आज के दिन आपका मन पूजा पाठ में नहीं लगने वाला है. अगर कही यात्रा का प्लान बने तो आज के दिन उसे टालने के बारे में सोचे. व्यापारिक मामले में स्थिति ठीक रहेगी. आज के दिन लाल रंग की वस्तु को अपने पास रखिए.
सिंह राशिः
परिस्थितियां ठीक नहीं. आज वाहन धीर चलाएं. रिस्क मत लीजिए. स्वास्थ्य का ख्याल रखिए. आज मन काफी परेशान रहने वाला है. जिसका प्रभाव आपके मन पर पड़ेगा. नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए दिन अच्छा नहीं है.
कन्या राशिः
स्वास्थ्य को लेकर मन काफी परेशान रहने वाला है. मन भी काफी व्याकुल रहेगा. नौकरी की स्थिति भी खराब रहने वाली है. भगवान विष्णू को प्रणाम करते रहिए शुभ रहेगा.
तुला राशिः
आज शत्रु एक्टिव होंगे. लेकिन आप शत्रुओं पर विजय पाने में सक्षम होंगे उनकी हार होगी. स्वास्थ्य स्थिति ठीक रहेगी. प्रेम और संतान मामले में दिन काफी खास रहने वाला है. व्यापार की स्थिति भी अच्छी है.
वृश्चिक राशिः
मन व्याकुल रहने वाला है. प्रेम में विवाद को जगह मत दीजिए. अपने परिवार के साथ रिश्तों को मजबूत करने का प्रायस कीजिए. आज बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर भी मन काफी परेशान रहने वाला है.
धनु राशिः
घर में नकारात्मक उर्जा का संचार रहने वाला है. स्वास्थ्य स्थिति ठीक रहने वाली है. प्रेम और संतान मामले में भाग्य आज आपके साथ रहने वाला है. व्यापार के दृष्टिकोण से देखा जाए तो आज का दिन अच्छा रहेगा.
मकर राशिः
मध्यम रहेगी व्यापारिक स्थिति. आज अपने स्वास्थ्य का आप खास ख्याल रखिए खास तौर पर नाक, कान व गले में परेशानी हो सकती है. आज आप अपने परिजनों के स्वास्थ्य को भी लेकर व्यथित रहने वाले हैं.
कुंभ राशिः
पैसों को खर्च करने से पहले विचार जरुर कर लें. नुकसान होना संभव है. आज संभल कर चलना होगा आपको. संभव है अपनों के साथ आज विवाद भी हो सकता है. हरे रंग की वस्तु को अपने पास रखिए.
मीन राशिः
काफी परेशान हैं आप ऐसी स्थिति अभी बरकरार रहने वाली है. आज स्वास्थ्य स्थिति का ख्याल रखिए. भगवान शिव जी को प्रणाम जरुर कीजिए. आपके लिए शुभ साबित हो सकता है.
यह भी पढ़े: Aaj Ka Rashifal 28 June 2024: धन का होगा आगमन, शुभ होगा आज का दिन, जानें मीन से लेकर मेष का हाल