मां-बाप धरती पर ईश्वर की तरह होते हैं. वह अपने बच्चों के सपनों के लिए जिंदगी में छोटा सा छोटा काम भी कर लेते हैं, ताकि बच्चे का सपना पूरा हो सके. और जब बच्चे अपने मां-बाप के लिए सुखद एहसास कराते हैं तो उनके साथ-साथ इस तरह की खबर जानने वालों का दिल भी खुशी से भर जाता है. ऐसी ही एक दिलचस्प तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है. जाने-जाने में बिजनेसमैन आनंद ने इसकी तारीफ करने से नहीं रह सके. उन्होंने इसे अपने एक्स हैंडल पर शेयर भी किया है.
My father was a watchman at ITC in New Delhi from 1995-2000; today I had the opportunity to take him to the same place for dinner :) pic.twitter.com/nsTYzdfLBr
— Aryan Mishra | आर्यन मिश्रा (@desiastronomer) January 23, 2025
इस तस्वीर को खबर लिखे जाने तक 2.5 मिलियन लोग देख चुके हैं. 70 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और 5 हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है. इस पर 2.8 हजार कमेंट में आ चुके हैं. कमेंट में लोग जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं : दिल्ली विधानसभा चुनाव : AAP के लिए अब TMC भी करेगी प्रचार, शत्रुघ्न सिन्हा यहां से संभालेंगे कमान
बाप को डिनर कराते बेटे के लिए गर्व का पल
इस तस्वीर में नजर आ रहा है कि एक शख्स अपनी मम्मी-पाप को डिनर कराने एक 5 स्टार होटल में ले गया है. उनके सामने डिनर की प्लेट मौजूद है. कई प्लटे्स और थालियां मेज हैं पर और शख्स अपने मां-बाप को डिनर कराते हुए तस्वीर में मुस्कुरा रहा है. जाहिर है कि उसे ऐसा करते हुए फक्र महसूस हो रहा है. यह तस्वीर दिल छू लेने वाली है.
यह तस्वीर सोशल मीडिया एक्स पर आर्यन मिश्रा नाम के शख्स ने @desiastronomer नाम के अपने एक्स हैंडल पर 23 जनवरी को साझा किया है. इसका उन्होंने कैप्शन दिया है, "मेरे पिता जी 1995-2000 तक नई दिल्ली स्थित आईटीसी में वॉचमैन थे, आज मुझे उन्हें उसी जगह पर उन्हें डिनर पर ले जाने का अवसर मिला."
Despite all the chaos that abounds in the world today,
— anand mahindra (@anandmahindra) January 24, 2025
Life STILL is beautiful.
And here’s evidence of that…
👏🏽👏🏽👏🏽 https://t.co/NcGaihMUem
यह भी पढे़ं : पूर्व नक्सली संजय पोटाम को तीसरी बार वीरता पुरस्कार मिला, कैसे सरेंडर के बाद बने हैं पुलिसकर्मी?
आनंद महिंद्रा का कमेंट हकीकत बयां करने वाला
इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. देश के जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस पोस्ट पर न केवल कमेंट किया है बल्कि इसे अपने हैंडल पर शेयर किया है.
इस पोस्ट को शेयर करते हुए महिंद्रा ने लिखा है, "दुनिया में कई मुसीबतों के बावजूद, जिंदगी फिर भी गुलजार है, यह तस्वीर उसका सबूत है".
लोगों ने इस तस्वीर पर कमेंट कर जमकर तारीफ की
दीपक कौंडल नाम के एक यूजर ने लिखा है, "लाइफ खुशियों से भरी है." युग नाम के एक यूजर ने लिखा है, "मां-बाप के संस्कार हैं ये." सरीराम नाम के एक यूजर ने लिखा है, "यह आश्चर्य से भरा पल है." एक यूजर ने लिखा है, "माता-पिता को गर्व का एहसास कराने से बढ़कर कुछ भी नहीं." एक अन्य यूजर ने लिखा है, "यह असली सफलता है."
यह भी पढे़ं : Viral खबर : IIT कंपनी में 3,000 से ज्यादा इंजीनियर्स इंटरव्यू देने पहुंचे, Video देखकर लोग हुए दंग