हरारे (जिम्बाब्वे) : हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुधवार को तीसरे टी20 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. जिम्बाब्वे ने पहला मैच 13 रन से जीता था जबकि भारत ने वापसी करते हुए अगला मैच 100 रन से जीता.
बीसीसीआई के एक्स हैंडल पर ट्वीट के मुताबिक भारत ने पॉवरप्ले में बिना विकेट गंवाए 55 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते क्रीज पर बने हुए हैं.
Off in a flash ⚡️
— BCCI (@BCCI) July 10, 2024
A quickfire start for #TeamIndia, courtesy captain Shubman Gill & Yashasvi Jaiswal 🤝
India 55/0 at the End of Powerplay!
Follow the Match ▶️ https://t.co/FiBMpdYQbc#ZIMvIND pic.twitter.com/Qpbz3rM6Pn
भारतीय लाइन-अप में तीन बदलाव हुए हैं, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे मुख्य प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए हैं, जो टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम में शामिल हुए थे. खलील अहमद, मुकेश कुमार और ध्रुव जुरेल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.
यह भी पढे़ं : श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज की हार्दिक पांड्या कर सकते हैं अगुआई, KL राहुल होंगे वनडे के कप्तान : सूत्र
शुभमन गिल ने कहा- उम्मीद कि पहले खेलने से नमी का मिलेगा फायदा
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के समय कहा, "हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. उम्मीद है कि नमी से हमें मदद मिलेगी. हम विश्व कप जीत चुके हैं, संजू, जायसवाल और शिवम टीम में हैं. खलील भी हैं, मुकेश को इस मैच में आराम दिया गया है. हमें लगता है कि हमारी टीम संतुलित है."
टॉस के दौरान जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने कहा, "हम किसी भी तरह से पहले गेंदबाजी करने वाले थे. सतह पहले की तरह नम नहीं है, बहुत सपाट भी नहीं है. खेल में तेज गेंदबाजों को चुनौती मिलेगी और कुछ धीमी गति से टर्न की उम्मीद है. उम्मीद है कि लड़कों ने दूसरे गेम से कुछ सबक सीखे होंगे. हमें अपने गेंदबाजों का समर्थन करना होगा और उन्हें जितना संभव हो उतना कम स्कोर पर रोकना होगा. हमारे लिए दो बदलाव हैं. इनोसेंट कैया को हल्की चोट लगी है, मारुमानी अंदर हैं. और ल्यूक जोंगवे की जगह नगारवा आए हैं."
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): तदिवनाशे मारुमानी, वेस्ली मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतारा.
यह भी पढ़ें : CBSE ने कहा, तीसरी और चौथी क्लास के अलावा बाकी के लिए 2023 का ही पाठ्यक्रम रहेगा जारी, कोई बदलाव नहीं