शिव मंगल शर्मा दूसरी बार बने राजस्थान सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता, SC में रखेंगे सरकार का पक्ष

    शिव मंगल शर्मा दूसरी बार बने राजस्थान सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता, SC में रखेंगे सरकार का पक्ष

    जयपुर : वकील शिव मंगल शर्मा को राजस्थान सरकार का दूसरी बार अतिरिक्त महाधिवक्ता बनाया गया है. वह सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान सरकार पक्ष रखेंगे. एक दिन पहले यानि मंगलवार को राज्य सरकार के विधि विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. भारत 24 लाइव की पास इस आदेश की प्रति मौजूद है. 

    विधि विभाग के आदेश जिसमें कहा गया है, "राजस्थान के राज्यपाल की अनुमति से शिवमंगल शर्मा (एडवोकेट एनरोलमेंट नंबर आर-51/2000) को कार्यभार संभालने की तिथि से उच्चतम न्यायलय, नई दिल्ली में अतिरिक्त महाधिवक्ता नियुक्त किया जाता है."

    यह भी पढे़ं : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कहा-पूरा करूंगा जनता का वादा

    इस आदेश में कहा गया है, "अतिरिक्त महाधिवक्ता अपने कर्तव्यों के अलावा "दि राजस्थान लॉ एंड ज्यूडिशियल डिपार्टमेंट मैन्युअल" की धारा 7 से 10 एवं राजकीय वादकरण नीति (समय-समय पर यथा संशोधित) में अंकित कर्तव्यों का भी पालन करेंगे."

    गौरतलब है कि शिवमंगल शर्मा सुप्रीम कोर्ट में दूसरी बार एडिश्नल एडवोकेट जनरल (एएजी) बने हैं. इससे पहले वह वसुंधरा राजे सरकार में भी एएजी (AAG) रह चुके हैं.

    यह भी पढे़ं : दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर पर कर्ज माफी की मांग लिए पहुंचे प्रदर्शनकारियों को रोका, कई हिरासत में