अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में पिछले 9 महीने से फंसी नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की घर वापसी का मिशन एक और मुश्किल में फंस गया है. स्पेसएक्स ने बुधवार को आखिरी वक्त पर तकनीकी समस्या के कारण अपने क्रू-10 मिशन को स्थगित कर दिया, जो चार अंतरिक्ष यात्रियों को ISS पर भेजने के लिए निर्धारित था. इस मिशन से सुनीता और बैरी की वापसी का रास्ता साफ होने की उम्मीद थी. दोनों ही अंतरिक्ष यात्री जून 2024 से ISS पर फंसे हुए थे.
टेक्निकल समस्या के कारण स्थगित हुआ लॉन्च
स्पेसएक्स का रॉकेट फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से बुधवार को शाम 7:48 बजे (स्थानीय समय) लॉन्च होने वाला था, लेकिन लॉन्च से लगभग 45 मिनट पहले रॉकेट के ग्राउंड साइड पर हाइड्रोलिक सिस्टम में तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा, जिसके कारण प्रक्षेपण को रद्द कर दिया गया. इस दौरान चार सदस्यीय टीम लॉन्च पैड पर मौजूद थी. स्पेसएक्स और नासा अधिकारियों ने तकनीकी समस्या की पुष्टि की लेकिन प्रक्षेपण की नई तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.
नासा के लॉन्च कमेंटेटर डेरोल नेल ने बताया, "ग्राउंड साइड पर हाइड्रोलिक सिस्टम में कुछ समस्या आ गई थी, लेकिन रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट में सब कुछ सही था." यह मिशन ISS पर फंसे यात्रियों के स्थान पर एक नए दल को भेजने के लिए था, जिसमें सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की वापसी का भी इंतजार किया जा रहा था.
सुनीता और बैरी का ISS पर फंसा होना
भारतीय मूल की नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विल्मोर जून 2024 से ISS पर फंसे हुए हैं. दोनों 5 जून को बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए थे, लेकिन ISS पर पहुंचने के बाद स्पेसक्राफ्ट में प्रोपल्शन संबंधी समस्याएं आ गई थीं. इसके चलते उन्हें सुरक्षित रूप से वापसी के लिए असुरक्षित माना गया था, और बाद में इसे खाली लाया गया था. हालांकि, इसके बाद उनकी वापसी सुरक्षित रही थी.
ये भी पढ़ेंः होली में बारिश के लिए रहें तैयार, दिल्ली में खूब बरसेंगे बदरा; जानिए बाकी राज्यों का हाल