दिल्ली और एनसीआर के मौसम में इस बार बदलाव तेजी से हो रहा है. मार्च के महीने में ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, और दिल्ली में मई जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है. हालांकि, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. आज गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34°C और न्यूनतम तापमान 17°C रहने की संभावना है.
होली पर बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, इस साल होली पर दिल्ली में बारिश हो सकती है. विभाग ने होली के दिन के लिए एक अलर्ट जारी किया है. साथ ही, अगले 3 से 4 दिनों में दिल्ली के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है, जिससे मौसम में थोड़ी राहत मिल सकती है.
13 से 16 मार्च के बीच इन क्षेत्रों में होगी बारिश और बर्फबारी
वहीं, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 13 से 16 मार्च के बीच गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी 13 से 16 मार्च के दौरान बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, 14 और 15 मार्च को राजस्थान में भी गरज के साथ बारिश हो सकती है.
अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि 13 से 15 मार्च के बीच अरुणाचल प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा, 13 मार्च को असम और मेघालय में तेज बारिश की संभावना है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी 13 मार्च को आंधी, तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.
उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. लेकिन उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. इसी तरह, पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भी अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट का अनुमान है.
गुजरात में लू की संभावना
13 मार्च को गुजरात के कई हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, 14 से 16 मार्च के बीच झारखंड और 16 मार्च को पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में भी लू की स्थिति बन सकती है.
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में बारिश की संभावना
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में अगले 7 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यह बारिश तब हो सकती है जब समुद्र में हलचल बढ़ेगी.
मध्य भारत में तापमान में वृद्धि मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि मध्य भारत में अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है, लेकिन इसके बाद मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंः 'रूस को बर्बाद करने के कई तरीके ', ट्रंप ने पुतिन को दे दी धमकी; सीजफायर मामले में क्या-क्या कह दिया