बूंदी (राजस्थान): राजस्थान के बूंदी जिले में एक आश्चर्यजनक घटना घटी जहां शादी के दिन दुल्हन अपने पुराने प्रेमी के साथ फरार हो गई, जबकि दूल्हा मंडप में उसका इंतजार करता रहा. यहां तक की दुल्हन के परिवार ने दूल्हे को बहुत देर तक धोखे में रखा और कहा कि वह कुछ देर में आ जाएगी, लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी दुल्हन नहीं आई.
घंटों बाद जब दूल्हे के परिवार को शक हुआ तो उन्होंने दुल्हन के परिवार पर दबाव बनाया, तब सच्चाई सामने आई. इस घटना ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया और दूल्हे के परिवार को बड़ा झटका लगा.
दूल्हा थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई
आक्रोशित दूल्हा परिवार के साथ थाने पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. दूल्हे के परिवार ने दुल्हन की मांग की और दुल्हन नहीं मिलने पर खर्च हुए लाखों रुपए वापस लेने की भी मांग की. वहीं दूसरी ओर, दुल्हन के पिता ने भी पुलिस में मामला दर्ज करवाया है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है.
बतो दें कि, सामूहिक विवाह सम्मेलन में पूरी बारात पहुंची थी जो बूंदी के नैनवा में हो रहा था. परिवार के सभी लोग और बाराती दुल्हन का इंतजार कर रहे थे. दूल्हा भी मंडप में बैठकर फेरे लेने का इंतजार कर रहा था. करीब 6 घंटे बीत गए लेकिन दुल्हन मंडप में नहीं आई. दुल्हन के परिवार वाले बार-बार बहाना बनाते रहे. जिसके बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया.
सामूहिक विवाह सम्मेलन में होनी थी शादी
सामूहिक विवाह सम्मेलन में यह शादी होनी थी. बाकी जोड़ों ने तो वहां पर खुशी से फेरे लिए लेकिन यह दूल्हा अपनी दुल्हन के इंतजार में बैठा रहा. जिस आयोजन समिति के द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करवाया गया था उन्होंने कहा कि वह दूल्हे के परिवार की हर संभव मदद करेंगे.
ये भी पढ़ें- बगल में बैठा है दूल्हा और पंडित पर फिदा हुई दुल्हन, मंडप में ही करने लगी नैन मटक्का, देखें वीडियो