Water Crisis: Uttarakhand के कई इलाकों में पानी की कमी से लोग परेशान, सुनिए क्या कहा ?

Water Crisis People are worried due to lack of water in many areas of Uttarakhand listen to what was said

 

वैसे तो देश भर में भीषण गर्मी के चलते पानी की किल्लत देखने को मिल रही है. बढ़ती गर्मी में जल संकट का खतरा कई जगह गंभीर समस्या बन गया है. लेकिन इस तपिश में झरनों वाला पहाड़ भी प्यासा हो गया है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून समेत कई जिलों के इलाके पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं, जिनके लिए पानी किसी जंग जैसा हो गया है.