नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में सत्र के पहले ही दिन सोमवार को सदन में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. दिल्ली की आठवीं विधानसभा के पहले सत्र में तीन बार के भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को स्पीकर चुना गया. सदन में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने विजेंद्र गुप्ता को बधाई देते हुए भाजपा पर निशाना साधा और मुख्यमंत्री कार्यालय से बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें हटाने का आरोप लगाया.