नई दिल्ली: आपने सोना चोरी करने वाले, या फिर कार चुराने वाले बदमाशों के बारे में जरूर सुना होगा. लेकिन क्या कभी आपने पॉटी बदमाश के बारे में सुना है?जी हां दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है. जो पहले चोरी करता था फिर पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए पैंट में ही पॉटी कर देता था. ताकी उसे पकड़ा ना जा सके. इस बार भी जब पुलिस गिरफ्तार करने गई तो ऐसी ही चालाकी उस बदमाश ने की लेकिन इस बार ये तरकीब काम नहीं आई और आखिरकार आरोपी गिरफ्तार हो ही गया.
पुलिस से बचने के लिए करता था ये तरकीब
अधिकारियों का कहना है कि जब भी पुलिस उसे पकड़ती थी तो वो पैंट में पॉटी कर देता था. ताकी खुद को बेहद गंदा और बदबूदार बना ले. पुलिस अधिकारी इस कारण अपनी नाक बंद कर पीछे की ओर हट जाते थे. जब अधिकारी ऐसा करते थे तो वह पीछे हो जाता था. कई बार तक कोर्ट में भी आरोपी ने इस हरकत को अपनाया था.
खुद पुलिस भी मुस्कुरा दी
इस अधिकारी की पहचान दीपक के रूप में हुई है. नॉर्थ डीसीपी राजा बांठिया ने इस वारदात को हंसते हुए सुनाया और बताया कि दीपक के नाम पक आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. जिस कारण उसे पकड़ना जरूरी भी है. लेकिन वो हर बार इस तरह के तरकीब को अपना कर बच जाता था. अधिकारी ने कहा कि जब वो ऐसा करता था उस दौरान कैसी हालत होती थी ये सिर्फ पुलिस ही जानती है. इसलिए वो भागने में कामयाब होता था.
इस बार नहीं काम आई ये ट्रिक
इस बार भी इस बदमाश ने ऐसा ही कुछ किया. लेकिन इस बार पुलिस ने चालाकी दिखाई और आरोपी को पकड़ने के लिए मास्क पहना और ग्लव्स डाल लिए जिससे की जब उसने दोबारा ऐसा कुछ किया तो बदबू वाली ट्रिक काम नहीं आई और पुलिस उसे सलाखों के पीछे तक ले जाने में कामयाब हुई.