चमकीले धोरों पर जब सूरज देवता उतरते हैं तो रेत आग उगलने लगती है. हवा में आग घुल जाती है. ऐसी भीषण तपिश में लोग पानी की तलाश में कई किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. घंटों इंतजार करते हैं. तब जाकर कहीं प्यास को एक घूंट पानी मिलता है. राजस्थान के कई इलाकों में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. मरुधरा के मैदान में पानी की खोज जीवन का सबसे बड़ा युद्ध है.