धरती के कंठ में नहीं बचा 'जल' सूखे खेतों में किसान कैसे चलाएं हल

There is no water left in the throat of the earth How should farmers plow dry fields

 

चमकीले धोरों पर जब सूरज देवता उतरते हैं तो रेत आग उगलने लगती है. हवा में आग घुल जाती है. ऐसी भीषण तपिश में लोग पानी की तलाश में कई किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. घंटों इंतजार करते हैं. तब जाकर कहीं प्यास को एक घूंट पानी मिलता है. राजस्थान के कई इलाकों में लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं. मरुधरा के मैदान में पानी की खोज जीवन का सबसे बड़ा युद्ध है.