नई दिल्ली: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें अभी तक फाइनल नहीं हुई हैं. धनश्री की वकील ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि मामला कोर्ट में है और तलाक की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि दोनों का तलाक हो चुका है, लेकिन वकील ने इसे गलत बताया.
धनश्री के परिवार ने भी स्पष्ट किया कि उन्होंने युजवेंद्र या उनके परिवार से कोई 60 करोड़ रुपये की मांग नहीं की है, जैसा कि कुछ अफवाहों में कहा गया था. परिवार ने मीडिया से अनुरोध किया कि ऐसी झूठी खबरों को फैलाने से बचें. उनके मुताबिक, न तो चहल ने किसी प्रकार का कोई ऑफर किया और न ही वे ऐसी कोई रकम मांग रहे हैं.
पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे
दोनों के रिश्ते में पिछले 18 महीनों से खटास आई थी और वे अलग रह रहे थे. हालांकि, चहल और धनश्री ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है.
याद दिला दें कि धनश्री वर्मा ने एक टीवी शो में अपनी और चहल की लव स्टोरी का खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि लॉकडाउन के दौरान चहल ने उनसे डांस सीखने के लिए संपर्क किया था, और इसके बाद दोनों के बीच प्यार पनपा था.
चहल ने इन खबरों को अफवाह बताया
हालांकि, 2023 में धनश्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से चहल का सरनेम हटा दिया था, जिसके बाद तलाक की अफवाहें और तेज हो गईं. बावजूद इसके, चहल ने इन खबरों को अफवाह करार दिया था.
वर्तमान में, चहल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. 2024 टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा होने के बावजूद, उन्हें टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. उन्होंने 2023 में अपना आखिरी वनडे जनवरी में और अगस्त में अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था. फिर भी, आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने 154 भारतीय तीर्थयात्रियों को दिया वीजा, अब श्री कटास राज मंदिर के कर सकेंगे दर्शन