बल्लभगढ़ : गुरुवार दोपहर आंबेडकर चौक स्थित अग्रवाल कॉलेज के पास एक दर्दनाक घटना हुई. बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र रितेश कुमार (18) को कॉलेज से बाहर निकलते समय 10-12 युवकों ने घेर लिया और उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में रितेश की मौत हो गई. आरोपी घटना के बाद फरार हो गए.
क्या हुआ था?
रितेश कुमार गर्ग कॉलोनी-2 का रहने वाला था और अग्रवाल कॉलेज में पढ़ता था. गुरुवार को दोपहर साढ़े 12 बजे वह कॉलेज से निकलकर घर जा रहा था. तभी कुम्हारवाड़ा की तरफ जाने वाली गली में हिमांशु नाम के एक छात्र और उसके साथियों ने उसे घेर लिया. झगड़ा किस बात पर हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन हमले के दौरान हिमांशु ने रितेश की छाती पर चाकू मार दिया. गंभीर रूप से घायल रितेश को उसके दोस्त देव और हर्षित ने अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मुख्य आरोपी कौन है?
हिमांशु, जिसने चाकू से वार किया, फतेहपुर बिल्लौच गांव का रहने वाला है और वह भी अग्रवाल कॉलेज में बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके हिमांशु और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है.
अभी तक क्या पता चला है?
इस घटना ने कॉलेज और आसपास के इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या का सही कारण पता चल पाएगा.
ये भी पढ़ेंः रमजान पर मिली बड़ी खुशखबरी, UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद ने 500 भारतीयों को दिया 'जीवनदान'