ओम बिरला दोबारा चुने गए लोकसभा स्पीकर, जानें अभी तक संसद के निचले सदन में बने हैं कितने अध्यक्ष

    ओम बिरला पिछली मोदी सरकार में भी लोकसभा के स्पीकर बने थे. इस बार भी उन्हें ध्वनिमत से चुन लिया गया है. इनसे पहले अब तक 18 लोकसभा अध्यक्ष चुने जा चुके हैं.

    ओम बिरला दोबारा चुने गए लोकसभा स्पीकर, जानें अभी तक संसद के निचले सदन में बने हैं कितने अध्यक्ष
    18वीं लोकसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन में ओम बिरला | Photo- ANI

    नई दिल्ली : आज लोकसभा में स्पीकर का चुनाव हो गया है. कोटा से बीजेपी के सांसद ओम बिरला को ध्वनमति से स्पीकर चुन लिया गया है. सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्वात सामने रखा था. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी प्रस्ताव का अनुमोदन किया. यह प्रस्ताव ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित हो गया है, जिसके बाद एक बार फिर से ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर के रूप में चुन लिया गया है. इंडिया गठबंधन ने उनके खिलाफ केरल से 8 बार के सांसद के सुरेश को मैदान में उतारा था.

    गौरतलब है कि पिछली मोदी सरकार में भी ओम बिरला लोकसभा के स्पीकर थे और इस बार 2024 में 18वीं लोकसभा के भी स्पीकर बने हैं.

    यह भी पढे़ं : राहुल ने लोकसभा स्पीकर बनने पर ओम बिरला को दी बधाई, कहा- हमें भरोसा है कि आप संविधान की रक्षा करेंगे

    आइए जानते हैं कि अब तक कितने और कब-कब लोकसभा के स्पीकर बने हैं- 

    लोकसभा अध्यक्ष व उनके कार्यकाल:-

    1    गणेश वासुदेव मावलंकर    15 मई 1952 - 27 फरवरी 1956

    2    अनन्त शयनम् अयंगार             8 मार्च 1956 - 16 अप्रॅल 1962

    3    सरदार हुकम सिंह             17 अप्रल 1962 - 16 मार्च 1967

    4    नीलम संजीव रेड्डी             17 मार्च 1967 - 19 जुलाई 1969

    5    जी. एस. ढिल्‍लों             8 अगस्त 1969 - 1 दिसंबर 1975

    6    बलि राम भगत            15 जनवरी 1976 - 25 मार्च 1977

    7    नीलम संजीव रेड्डी    26 मार्च 1977 - 13 जुलाई 1977

    8    के एस हेगड़े            21 जुलाई 1977 - 21 जनवरी 1980

    9    बलराम जाखड़           22 जनवरी 1980 - 18 दिसंबर 1989

    10    रवि राय                    19 दिसंबर 1989 - 9 जुलाई 1991

    11    शिवराज पाटिल    10 जुलाई 1991 - 22 मई 1996

    12    पी. ए. संगमा             25 मई 1996 - 23 मार्च 1998

    13    जी एम सी बालयोगी    24 मार्च 1998 - 3 मार्च 2002

    14    मनोहर जोशी             10 मई 2002 - 2 जून 2004

    15    सोमनाथ चटर्जी            4 जून 2004 - 30 मई 2009

    16    मीरा कुमार                   4 जून 2009 – 4 जून 2014

    17    सुमित्रा महाजन           6 जून 2014 – 17 जून 2019

    18    ओम बिरला            19 जून 2019 - पदस्थ

    19    ओम बिरला            26 जून 2024- चुन गए हैं

    राहुल गांधी, पीएम मोदी समेत नेताओं ने ओम बिरला को दी बधाई

    कांग्रेस नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के कोटा से सांसद ओम बिरला के एक बार फिर से लोकसभा स्पीकर चुने जाने पर उन्हें बधाई दी. राहुल ने कहा हमें पूरा भरोसा है कि आप भारत के संविधान की रक्षा करेंगे.

    गौरतलब है कि ओम बिरला पिछली मोदी सरकार में भी लोकसभा अध्यक्ष चुने गए थे.

    राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलते हुए कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि आप विपक्ष को बोलने का मौका देकर, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका देकर, आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे. मैं एक बार फिर आपको और सदन के उन सभी सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने चुनाव जीता है."

    गौरतलब है कि आज ओम बिरला को ध्वनमति से लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है. उनके खिलाफ कांग्रेस के के. सुरेश मैदान में थे. इसके बाद राहुल गांधी, पीएम मोदी और ओम बिरला को साथ देखा गया.

    पीएम मोदी ने दी ओम बिरला को बधाई

    वहीं एक बार फिर से स्पीकर पद के लिए चुने गए ओम बिरला को पीएम मोदी ने बधाई दी. उन्होंने कहा, ''मैं पूरे सदन को बधाई देता हूं. हम सभी का विश्वास है कि आने वाले पांच साल में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे. पीएम मोदी ने आगे कहा कि दूसरी बार लोकसभा स्पीकर का पद संभालना अपने आप में ही रिकॉर्ड होता है. ज्यादातर नेता स्पीकर बनने के बाद चुनाव नही लड़े हैं या फिर जीतकर नहीं आए हैं, लेकिन आप (ओम बिरला) आप चुनाव जीतकर आए हैं.''

    वहीं इससे पहले आज 18वीं लोकसभा सत्र के तीसरे दिन सदन में स्पीकर पद को लेकर चुनाव हुआ. उन्हें ध्वनमति से प्रस्ताव पारित कर स्पीकर चुना गया.

    यह भी पढे़ं : 'आतिशी बहादुर हैं और लड़ना जानती हैं'- अखिलेश यादव ने LNJP में AAP की नेता आतिशी से की मुलाकात

    भारत