राहुल ने लोकसभा स्पीकर बनने पर ओम बिरला को दी बधाई, कहा- हमें भरोसा है कि आप संविधान की रक्षा करेंगे

    राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर से कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि आप विपक्ष को बोलने का मौका देंगे, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका देंगे.

    राहुल ने लोकसभा स्पीकर बनने पर ओम बिरला को दी बधाई, कहा- हमें भरोसा है कि आप संविधान की रक्षा करेंगे
    लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी | फोटो- संसद टीवी

    नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के कोटा से सांसद ओम बिरला के एक बार फिर से लोकसभा स्पीकर चुने जाने पर उन्हें बधाई दी. राहुल ने कहा हमें पूरा भरोसा है कि आप भारत के संविधान की रक्षा करेंगे.

    गौरतलब है कि ओम बिरला पिछली मोदी सरकार में भी लोकसभा अध्यक्ष चुने गए थे.

    राहुल गांधी ने लोकसभा में बोलते हुए कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि आप विपक्ष को बोलने का मौका देकर, हमें भारत के लोगों का प्रतिनिधित्व करने का मौका देकर, आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे. मैं एक बार फिर आपको और सदन के उन सभी सदस्यों को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने चुनाव जीता है."

    गौरतलब है कि आज ओम बिरला को ध्वनमति से लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है. उनके खिलाफ कांग्रेस के के. सुरेश मैदान में थे. इसके बाद राहुल गांधी, पीएम मोदी और ओम बिरला को साथ देखा गया.

    यह भी पढे़ं : J&K के गंडोह इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू, पिछले दिनों आतंकियों के हमले में गई हैं कई जानें

    पीएम मोदी ने दी ओम बिरला को बधाई

    वहीं एक बार फिर से स्पीकर पद के लिए चुने गए ओम बिरला को पीएम मोदी ने बधाई दी. उन्होंने कहा, ''मैं पूरे सदन को बधाई देता हूं. हम सभी का विश्वास है कि आने वाले पांच साल में आप हमारा मार्गदर्शन करेंगे. पीएम मोदी ने आगे कहा कि दूसरी बार लोकसभा स्पीकर का पद संभालना अपने आप में ही रिकॉर्ड होता है. ज्यादातर नेता स्पीकर बनने के बाद चुनाव नही लड़े हैं या फिर जीतकर नहीं आए हैं, लेकिन आप (ओम बिरला) आप चुनाव जीतकर आए हैं.''

    वहीं इससे पहले आज 18वीं लोकसभा सत्र के तीसरे दिन सदन में स्पीकर पद को लेकर चुनाव हुआ. उन्हें ध्वनमति से प्रस्ताव पारित कर स्पीकर चुना गया.

    ध्वनिमत से पारित हुआ प्रस्ताव

    सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्वात सामने रखा था. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी प्रस्ताव का अनुमोदन किया. यह प्रस्ताव ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित हो चुका है, जिसके बाद एक बार फिर से ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर के रूप में चुन लिया गया है.

    यह भी पढे़ं : 'आतिशी बहादुर हैं और लड़ना जानती हैं'- अखिलेश यादव ने LNJP में AAP की नेता आतिशी से की मुलाकात

    भारत