Lok Sabha polls : चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62.31% मतदान, बंगाल सबसे आगे

    4th Phase voting percentage : पश्चिम बंगाल में 75.66% मतदान, आंध्र प्रदेश में 68.04 फीसदी, मध्य प्रदेश में 68.01%. सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 35.75% मतदान हुआ है.

    Lok Sabha polls : चौथे चरण में शाम 5 बजे तक 62.31% मतदान, बंगाल सबसे आगे
    मध्य प्रदेश के झबुआ में मतदान के लिए लाइन में लगी महिला वोटर्स | Photo- ANI

    नई दिल्ली : भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के अनुसार, सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 96 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक लगभग 62.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. 

    पश्चिम बंगाल में 75.66 प्रतिशत मतदान हुआ, जो आज शाम 5 बजे तक सबसे अधिक है, इसके बाद आंध्र प्रदेश में 68.04 प्रतिशत और मध्य प्रदेश में 68.01 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे कम जम्मू-कश्मीर में 35.75 प्रतिशत दर्ज किया गया.

    यह भी पढे़ं : रायबरेली प्रचार करने पहुंचे राहुल गांधी, प्रियंका ने कहा- भैया को बचपन से ही अन्याय बर्दाश्त नहीं

    बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश समेत राज्यों में मतदान

    चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक चौथे चरण के मतदान में हिस्सा लेने वाले अन्य राज्यों में दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत इस प्रकार हैं: बिहार - 54.14 प्रतिशत, झारखंड - 63.14 प्रतिशत, महाराष्ट्र - 52.49 प्रतिशत, ओडिशा - 62.96 प्रतिशत, तेलंगाना - 61.16 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश - 56.35.

    9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के 96 संसदीय क्षेत्रों में मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ. आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 147 सीटों में से 28 सीटों के लिए मतदान भी आम चुनाव के साथ ही शुरू हुआ.

    आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में 67.99 और ओडिशा में 62.96% मतदान

    ईसीआई के आंकड़ों के मुताबिक, आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में शाम 5 बजे तक लगभग 67.99 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. ओडिशा में चार चरण के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 62.96 प्रतिशत मतदान हुआ.

    यह भी पढे़ं : प्रियंका गांधी ने कहा- लोकसभा चुनाव के 3 चरणों की तरह आज चौथा चरण भी INDIA गठबंधन के पक्ष में रहेगा

    इन राज्यों की लोकसभा सीटों पर मतदान, 1717 उम्मीदवार मैदान में

    आज जिन 96 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 25 आंध्र प्रदेश से, 17 तेलंगाना से, 13 उत्तर प्रदेश से, 11 महाराष्ट्र से, आठ-आठ मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से, पांच बिहार से, चार-चार झारखंड और ओडिशा से और एक सीट जम्मू एंड कश्मीर से.

    आज 96 लोकसभा सीटों पर 1,717 उम्मीदवार मैदान में हैं.

    अखिलेश यादव, ओवैसी, अधीर रंजन चौधरी समेत के भाग्य होंगे EVM में कैद

    आज की चुनावी लड़ाई लड़ने वाले प्रमुख चेहरों में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह), टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा, शत्रुघ्न सिन्हा और यूसुफ पठान, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा नेता गिरिराज सिंह, माधवी लता और आंध्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख वाईएस शर्मिला सहित अन्य शामिल हैं.

    बाकी तीन चरणों का मतदान 20 मई, 25 मई और 1 जून को होगा. सात चरण के लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

    यह भी पढे़ं : चौथे चरण के चुनाव के बीच सोनिया गांधी ने कहा- गरीब परीवारों की महिलाओं को 1 लाख रुपये की देंगे मदद

    भारत