छत्तीसगढ़ में PM मोदी ने 33,700 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, बोले- हर वादे को पूरा करेंगे

PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (30 मार्च) को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने 33,700 करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने बिलासपुर में लोगों को संबोधित किया और राज्य के विकास कार्यों की सराहना की.

छत्तीसगढ़ में PM मोदी ने 33,700 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, बोले- हर वादे को पूरा करेंगे
Image Source: Social Media

PM Modi in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (30 मार्च) को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे, जहां उन्होंने 33,700 करोड़ रुपये के विकास प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने बिलासपुर में लोगों को संबोधित किया और राज्य के विकास कार्यों की सराहना की.

पीएम मोदी ने विकास कार्यों पर जताई खुशी

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य में विकास तेजी से हो रहा है और हर किसी को इसका लाभ मिल रहा है. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर तीन लाख गरीब परिवारों को अपने नए घर मिल रहे हैं. उन्होंने कहा, "जब मैंने इन परिवारों से मुलाकात की, तो देखा कि नया घर मिलने के बाद लोग अपनी खुशी नहीं रोक पा रहे थे."

जनता से किए गए वादे को पूरा करेंगे

पीएम मोदी ने कहा, "छत्तीसगढ़ की जनता से किए गए हर वादे को पूरा करने के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. आज बिलासपुर में नवरात्रि के पहले दिन हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है." इससे पहले, पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने मंदिर हसौद से अभनपुर-रायपुर सेक्शन में मेमू ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई.

नवरात्रि पर छत्तीसगढ़ पहुंचना एक सौभाग्य

पीएम ने नवरात्रि के पहले दिन छत्तीसगढ़ आने को लेकर खुशी जताई और कहा, "यह छत्तीसगढ़ माता महामाया की भूमि है, और यह माता कौशल्या का मायका भी है. नवरात्रि के पहले दिन यहां आकर मैं बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं." उन्होंने बताया कि इस दिन 33,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया, जिनमें गरीबों के लिए घर, स्कूल, सड़कें, रेल, बिजली और गैस की पाइपलाइन शामिल हैं.

25 साल के साथ अटल जी की शताब्दी वर्ष का जश्न

प्रधानमंत्री ने कहा, "आज छत्तीसगढ़ को बने हुए 25 साल हो गए हैं. यह राज्य का रजत जयंती वर्ष है और साथ ही यह अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी का वर्ष भी है. इस खास मौके पर हमारी सरकार 'हमने बनाया, हम ही संवारेंगे' के संकल्प के साथ काम कर रही है." उन्होंने याद दिलाया कि साल 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने छत्तीसगढ़ को मध्य प्रदेश से अलग कर एक अलग राज्य बनाया था. पीएम मोदी के इस दौरे का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों को तेज करना था और राज्य के लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाना था. उनके उद्घाटन किए गए प्रोजेक्ट्स से राज्य में बुनियादी ढांचे का और भी विकास होगा.