वंतारा में कुछ इस अंदाज में नजर आए पीएम मोदी, देखिए फोटोज

Wed, 05 Mar 2025 10:07 AM

वंतारा में कुछ इस अंदाज में नजर आए पीएम मोदी, देखिए फोटोज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गुजरात स्थित वंतारा वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र का उद्घाटन किया और उसके बाद इसका दौरा भी किया.

वंतारा में कुछ इस अंदाज में नजर आए पीएम मोदी, देखिए फोटोज

यह केंद्र 2,000 से अधिक विभिन्न प्रजातियों और 1.5 लाख से ज्यादा बचाए गए और संकटग्रस्त वन्यजीवों का घर है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान वंतारा की कुछ प्रमुख सुविधाओं का निरीक्षण किया और जानवरों के संरक्षण प्रयासों का जायजा लिया.

वंतारा में कुछ इस अंदाज में नजर आए पीएम मोदी, देखिए फोटोज

दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई दुर्लभ प्रजातियों के शावकों के साथ समय बिताया. इनमें एशियाई शेर के शावक, सफेद शेर के शावक और हिम तेंदुए के शावक शामिल थे.

वंतारा में कुछ इस अंदाज में नजर आए पीएम मोदी, देखिए फोटोज

सफेद शेर के शावक को मोदी ने खाना भी खिलाया. इस शावक का जन्म वंतारा में हुआ था, और इसकी मां को बचाकर यहां लाया गया था. सफेद शेर, जो कभी भारत में प्रचुर मात्रा में पाए जाते थे, अब संकटग्रस्त हो गए हैं, और इस केंद्र में उनका संरक्षण किया जा रहा है.

वंतारा में कुछ इस अंदाज में नजर आए पीएम मोदी, देखिए फोटोज

इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने कैराकल शावक के साथ भी खेलते हुए देखा, जो एक अन्य दुर्लभ और संकटग्रस्त प्रजाति है. भारत में कभी आम तौर पर पाए जाने वाले कैराकल अब विलुप्ति के कगार पर हैं.

वंतारा में कुछ इस अंदाज में नजर आए पीएम मोदी, देखिए फोटोज

वंतारा में कैराकल की प्रजनन कार्यक्रम के तहत देखभाल की जाती है, और इन जानवरों को बाद में प्राकृतिक वातावरण में छोड़ने की प्रक्रिया भी यहां की जाती है.

वंतारा में कुछ इस अंदाज में नजर आए पीएम मोदी, देखिए फोटोज

वंतारा वन्यजीव केंद्र में प्रजातियों के संरक्षण के लिए किए जा रहे व्यापक प्रयासों से यह साबित होता है कि कैसे वन्यजीवों का संरक्षण और पुनर्वास सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे ने इस केंद्र के प्रयासों को और प्रोत्साहित किया और यह संदेश दिया कि प्रकृति और उसके जीवों के संरक्षण में हम सभी का योगदान जरूरी है.

देश