Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले आठ सालों में गोरखपुर वन प्रभाग में एक अभूतपूर्व हरित क्रांति की शुरुआत की है. गोरखपुर में पौधरोपण महाभियान के तहत अब तक लगभग तीन करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं, और इस अभियान को हर साल नए कीर्तिमान के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है. 2025-26 में इस बार भी गोरखपुर वन प्रभाग ने रिकॉर्ड 71.09 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है.
पौधरोपण के महाभियान की बढ़ती सफलता
गोरखपुर वन प्रभाग में योगी सरकार के नेतृत्व में चल रहे पौधरोपण महाभियान के परिणामस्वरूप पिछले वर्षों में जबरदस्त सफलता मिली है. इस बार, 9 जुलाई को एक दिन में 71.09 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, जो पिछले साल से 17 लाख अधिक है. इस अभियान के तहत, वन विभाग को 28.55 लाख पौधे और अन्य विभागों को 42.54 लाख पौधे लगाने की जिम्मेदारी मिली है. पिछले वर्ष के मुकाबले यह लक्ष्य बड़ा है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि जनता की भागीदारी से इस लक्ष्य को भी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है.
नदियों के किनारे की हरीतिमा
इस साल, पौधरोपण महाभियान में एक नई पहल जोड़ी गई है. नदियों के किनारे भी पौधरोपण कार्य किया जाएगा, जिसे "पवित्र धारा पौधरोपण" का नाम दिया गया है. गोरखपुर के विभिन्न रेंजों में स्थित नदियों के किनारे पौधों को रोपा जाएगा. उदाहरण के तौर पर, कैम्पियरगंज रेंज के अलीगढ़ में रोहिन नदी के किनारे 10 हेक्टेयर, बांसगांव रेंज में राप्ती नदी के किनारे 10 हेक्टेयर और बड़हलगंज रेंज में घाघरा नदी के किनारे 4 हेक्टेयर भूमि पर पौधरोपण किया जाएगा. इन जगहों पर कुल 38,400 पौधे लगाए जाएंगे, जिनमें शीशम, गुटेल, आम, सागौन, अर्जुन, सेमल, जामुन और कंजी जैसी पौधों की प्रजातियाँ शामिल होंगी.
प्रयागराज महाकुंभ की स्मृतियां संजोते हुए
इस वर्ष के पौधरोपण महाभियान में एक और महत्वपूर्ण पहल की गई है. प्रयागराज महाकुंभ की स्मृतियों को संजोने के लिए गोरखपुर में एक त्रिवेणी वन की स्थापना की जाएगी. इस वन को तिलकोनिया रेंज के कम्पार्ट नम्बर दो में स्थापित किया जाएगा, जिसमें नीम, पलाश, बरगद, पीपल, पाकड़ और खैर जैसे पौधे लगाए जाएंगे.
अब तक के पौधरोपण की स्थिति
गोरखपुर वन प्रभाग में अब तक कुल 2 करोड़ 99 लाख 71 हजार 733 पौधे लगाए जा चुके हैं. साल दर साल इसके आंकड़े लगातार बढ़ते गए हैं. 2017-18 में 6 लाख 7 हजार 844 पौधे लगाए गए थे, जो 2018-19 में बढ़कर 15 लाख 87 हजार 758 हो गए. फिर 2019-20 में 45 लाख 45 हजार 310 पौधे, 2020-21 में 37 लाख 23 हजार 94 पौधे, और 2021-22 में 44 लाख 97 हजार 523 पौधे लगाए गए. 2022-23 में यह आंकड़ा बढ़कर 51 लाख 51 हजार 866 और 2023-24 में 44 लाख 41 हजार 658 पौधे हो गया था. पौधरोपण के इस महाभियान से न केवल गोरखपुर की हरितिमा में वृद्धि हो रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: CM योगी ने किया कांवड़ यात्रा मार्ग का हवाई सर्वेक्षण, दिए सख्त निर्देश, कहा - बाधा की तो छोड़ा नहीं जाएगा