Top 10 Artillery Tank: युद्ध के मैदान में अब सिर्फ ताकत नहीं, तकनीक भी जीत की गारंटी बन चुकी है. जहां एक ओर मिसाइलें और ड्रोन चर्चा में रहते हैं, वहीं दूसरी ओर हॉवित्जर (Howitzers) नाम की पारंपरिक तोपें आज स्मार्ट आर्टिलरी सिस्टम में तब्दील हो चुकी हैं. ऑटोमेशन, डिजिटल फायर कंट्रोल, लंबी रेंज और सटीक निशाने के साथ तोपें 21वीं सदी के युद्धों की रीढ़ बन चुकी हैं. आइए जानते हैं दुनिया की कुछ सबसे खतरनाक और आधुनिक हॉवित्जरों के बारे में, जो युद्ध में जीत का समीकरण बदल सकती हैं.

1. 2S35 Koalitsiya-SV (रूस)
रूस की यह स्वचालित हॉवित्जर पहली बार 2015 की विजय दिवस परेड में दुनिया के सामने आई. इसकी कैलिबर 152 mm की है. इसकी फायरिंग रेंज 70 किमी है. वहीं स्पीड 60 किमी/घंटा है. इसमें डिजिटल फायर कंट्रोल, ऑटो लोडिंग सिस्टम और एक मजबूत चेसिस शामिल है, जो इसे तेज़ मूवमेंट और तेजी से तैनाती में सक्षम बनाता है.

2. Panzerhaubitze 2000 (जर्मनी)
दुनिया की सबसे तेज और सटीक हॉवित्जर में से एक, जर्मन PzH 2000 दुश्मन पर कहर बनकर टूटती है. इसकी कैलिबर 155mm/L52 की है. इसकी रेंज 56 किमी है. वहीं फायर रेट 8–10 राउंड/मिनट है. यह हर मौसम में और हर प्रकार की परिस्थिति में दुश्मन को निशाना बना सकती है.

3. K9 Thunder (दक्षिण कोरिया)
K9 Thunder को कई देश अपना चुके हैं, खासकर तुर्किए जहां इसे ‘T-155 फिर्टिना’ कहा जाता है. इसकी कैलिबर 155mm की है. इसकी रेंज 41 किमी है. वहीं इसका फायर रेट 6 राउंड/मिनट है. यह अपनी भारी गोलाबारी और गतिशीलता के लिए जानी जाती है.

4. ARCHER FH77 (स्वीडन)
स्वीडन की इस हॉवित्जर की सबसे बड़ी खासियत इसका ऑटो लोडिंग सिस्टम और तेज़ तैनाती क्षमता है. इसकी कैलिबर 155mm की है. इसकी रेंज 50 किमी है. यह समुद्र और ज़मीन दोनों पर स्थिर और चलते लक्ष्यों पर सटीक वार कर सकती है.

5. CAESAR Mk II (फ्रांस)
फ्रांस की यह हॉवित्जर अफगानिस्तान, लेबनान जैसे युद्ध क्षेत्रों में साबित कर चुकी है कि भरोसा उसी पर किया जाए. इसकी कैलिबर 155mm की है. इसकी रेंज 42–50 किमी है. इसका फायर रेट 6 राउंड/मिनट है. यह हल्की, ट्रक पर लगाई जा सकने वाली और तेजी से मोर्चे पर पहुँचने वाली तोप है.

6. AHS Krab (पोलैंड)
पोलैंड की AHS Krab, दक्षिण कोरिया की K9 चेसिस और पश्चिमी फायर कंट्रोल सिस्टम का कॉम्बो है. इसकी कैलिबर 155mm की है. इसकी रेंज 40 किमी है. यह तोप हर दिशा से आत्मरक्षा करने की क्षमता रखती है, जिसमें मशीनगन और स्मोक ग्रेनेड सिस्टम भी लगे हैं.

7. Donar (जर्मनी)
Donar AGS जर्मनी की एयरपोर्टेबल, हल्की लेकिन घातक हॉवित्जर है. इसकी कैलिबर 155mm की है. इसकी रेंज 30–40 किमी है. PzH 2000 की तकनीक से लैस यह तोप छोटे ऑपरेशन में बेहद उपयोगी है.

8. ATMOS (इज़राइल)
ATMOS, Elbit Systems द्वारा बनाई गई एक ट्रक-माउंटेड हॉवित्जर है, जो कम समय में तैनाती और घातक फायरिंग के लिए जानी जाती है. इसकी कैलिबर 155mm की है. इसका फायर रेट 5 राउंड/मिनट है. यह सिस्टम तेजी से बदलते युद्धक्षेत्र में किसी सेना के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है.

9. SSPH 1 Primus (सिंगापुर)
Primus दुनिया की सबसे हल्की 39-कैलिबर हॉवित्जर है. इसकी कैलिबर 155mm की है. इसका फायर रेट 6 राउंड/मिनट है. यह अत्याधुनिक फायर कंट्रोल और गोला-बारूद हैंडलिंग प्रणाली से लैस है.

10. Nora B-52 (सर्बिया)
Nora B-52 को सर्बिया ने आधुनिक सेना के निर्माण के लिए बनाया है. इसकी कैलिबर 135mm की है. वहीं इसकी रेंज 42 किमी है. यह सिस्टम म्यांमार और बांग्लादेश की सेनाओं द्वारा भी प्रयोग में लाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम, भारत के पास है नंबर 1, देखें पूरी लिस्ट