गांव और आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम किया... अजित पवार के निधन पर बोले पीएम मोदी

PM Modi On Ajit Pawar: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन बुधवार सुबह बारामती एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में उनके अलावा चार अन्य लोगों की भी मौत हुई.

Worked to improve the lives of villages and common people PM Modi said on the death of Ajit Pawar
Image Source: Social Media

PM Modi On Ajit Pawar: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का चार्टर्ड प्लेन बुधवार सुबह बारामती एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में उनके अलावा चार अन्य लोगों की भी मौत हुई. मृतकों में उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) विदीप जाधव, पायलट कैप्टन सुमित कपूर, सह-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक, और फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि महाराष्ट्र और देश ने एक ऐसे नेता को खो दिया है, जिन्होंने ग्रामीण विकास और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में हमेशा सक्रिय भूमिका निभाई. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, "महाराष्ट्र में हुए हादसे ने अजित पवार जी और उनके साथियों को हमसे छीन लिया. अजित दादा ने राज्य और देश के विकास में अहम योगदान दिया. इस कठिन समय में हम उनके परिवार और सभी पीड़ितों के साथ हैं." पीएम मोदी यह वक्तव्य नई दिल्ली के करिअप्पा ग्राउंड में एनसीसी परेड के दौरान दे रहे थे, जहां उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की.

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, अजित पवार मुंबई से बारामती के लिए अपने चार्टर्ड विमान में सवार थे. वे जिला परिषद चुनाव प्रचार के लिए बारामती पहुंचे थे और उन्हें कुल चार रैलियों में हिस्सा लेना था. विमान सुबह करीब 8:46 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

हादसे के समय बारामती में घना कोहरा था, जिससे विजिबिलिटी कम थी. पहली बार में पायलट को विमान लैंड करने की अनुमति नहीं मिली. कुछ चक्कर लगाने के बाद पायलट ने रनवे साफ देखकर लैंडिंग की अनुमति मांगी. लेकिन, विमान रनवे पर सही तरीके से उतर नहीं पाया और रनवे से उतरते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दौरान विमान में आग भी लग गई और सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे का राजनीतिक और सामाजिक प्रभाव

अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति में एक अहम चेहरा थे. बारामती में उनका मजबूत आधार था और उनके निधन से राज्य की राजनीति में बड़ा शून्य पैदा हो गया है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अन्य कई नेताओं ने भी हादसे पर गहरा दुख जताया. राज्य सरकार ने 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है.

स्थानीय लोग और समर्थक हादसे की खबर सुनते ही बारामती अस्पताल और आसपास इकट्ठा हो गए. घटना ने न केवल राजनीतिक, बल्कि सामाजिक और भावनात्मक स्तर पर भी राज्य को झकझोर दिया है.

पायलट और विमान की भूमिका

चार्टर्ड विमान लीयरजेट 45 (रजिस्ट्रेशन VT-SSK) में कुल 5 लोग सवार थे. शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के संभावित कारणों में तकनीकी खराबी, खराब मौसम और पायलट की गलती शामिल हो सकते हैं. कुछ चश्मदीदों का कहना है कि विमान ने दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश की थी, तभी यह हादसे का शिकार हुआ.

पीएम मोदी की संवेदनाएं और राजनीतिक संदेश

प्रधानमंत्री ने बारामती में हुए इस हादसे को एक दुखद और अपूरणीय क्षति बताया. उन्होंने कहा कि अजित पवार ने हमेशा गांव और आम लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम किया. उनके नेतृत्व और कामकाज की मिसाल भारतीय राजनीति में हमेशा याद रखी जाएगी. पीएम ने अपने संबोधन में मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना जताई और कहा, "इस हादसे में हमने जिन साथियों को खोया है, इस पीड़ा की घड़ी में हम सभी उनके साथ हैं."

ये भी पढ़ें- दो बच्चे की मां, 45 साल उम्र... फिर भी 25 की दिखतीं हैं करीना कपूर, जानें उनकी सीक्रेट एक्सरसाइज