Baghpat Viral Calf: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के टिकरी गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके को चौंका दिया है. यहां एक गाय ने जिस बछड़े को जन्म दिया है, उसके दो मुंह और तीन आंखें हैं. यह सुनते ही गांव में हलचल मच गई और देखते ही देखते ये बछड़ा पूरे इलाके की चर्चा का केंद्र बन गया.
लोगों ने माना 'कुदरत का करिश्मा'
इस विचित्र बछड़े को देखने के लिए गांव ही नहीं, बल्कि आस-पास के इलाके से भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कुछ लोग इसे देवी-देवताओं का चमत्कार मानकर पूजा कर रहे हैं, तो कुछ लोग इस पर नोट और सिक्के चढ़ा रहे हैं. बछड़े के माथे की तीसरी आंख ने लोगों को शिव से जोड़कर देखने पर मजबूर कर दिया है.
पशुपालक भी रह गए दंग
टिकरी गांव निवासी जाहिद नाम के पशुपालक ने कभी नहीं सोचा था कि उनकी गाय इस तरह का बछड़ा जन्म देगी. जाहिद बताते हैं कि जैसे ही उन्होंने बछड़े को देखा, वह खुद भी कुछ देर के लिए अवाक रह गए. अब उनका घर एक तीर्थस्थल जैसा बन गया है जहाँ हर घंटे नए दर्शनार्थी आ रहे हैं.
वैज्ञानिक नजरिया भी आया सामने
जहां ग्रामीण इसे दैवी चमत्कार मान रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे जेनेटिक म्यूटेशन (आनुवंशिक दोष) का परिणाम भी बता रहे हैं. पशु चिकित्सकों के अनुसार, ऐसे मामलों में भ्रूण के विकास के दौरान कुछ गड़बड़ी के चलते अंगों की संख्या बढ़ सकती है. हालांकि, इस बात की पुष्टि के लिए विशेषज्ञों द्वारा मेडिकल जांच की जरूरत होगी.
सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ मामला
इस अनोखे बछड़े की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुके हैं. हर कोई इसे ‘चमत्कारिक बछड़ा’ कहकर शेयर कर रहा है. फिलहाल, यह बछड़ा सिर्फ गांव का नहीं बल्कि पूरे जिले की कौतूहल का केंद्र बन गया है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: आराम से सो रही थी महिला, तभी कान में घुस में गया सांप, वायरल वीडियो देख कांप उठेंगे आप