Viral Video: गर्मी की तपिश जितनी बाहर है, उससे कहीं ज्यादा तनाव अब घरों और मोहल्लों में देखा जा सकता है. पानी जैसी बुनियादी जरूरत के लिए लोगों का आपा खो देना अब आम हो चला है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें दो महिलाएं पानी भरने की बारी को लेकर इस कदर भिड़ गईं कि गली जंग का मैदान बन गई.
टैंकर पहुंचते ही मच गया हंगामा
घटना एक भीड़भाड़ वाले मोहल्ले की है, जहां गर्मी में पानी का टैंकर पहुंचना किसी मेले से कम नहीं होता. जैसे ही टैंकर आया, लोगों ने बाल्टी और डिब्बे लेकर कतारें लगानी शुरू कर दीं. इसी दौरान दो महिलाओं के बीच इस बात को लेकर बहस छिड़ गई कि पहले पानी कौन भरेगा. कुछ ही पलों में बहस ने तकरार और फिर हाथापाई का रूप ले लिया.
महिलाएं भिड़ीं, बच्चा भी हुआ हिंसक
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं एक-दूसरे के बाल खींचती हैं, थप्पड़ मारती हैं और जमीन पर गिराने की कोशिश करती हैं. भीड़ में मौजूद एक युवक, जो तौलिया लपेटे हुए है, भी झगड़े में कूद पड़ता है. लेकिन जो सबसे चौंकाने वाला दृश्य है, वह यह कि एक छोटा बच्चा, जो संभवतः किसी महिला का बेटा है, वह भी लड़ाई में कूद पड़ता है और महिलाओं को लातें मारने लगता है. उसकी आक्रामकता देख कई यूजर्स भी हैरान रह गए.
Kalesh b/w Ladies over Filling up water from Tank, Ghaziabad
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 28, 2025
pic.twitter.com/2YGomF3etd
वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने प्रशासन को घेरा
यह पूरा घटनाक्रम एक व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जिसे बाद में 'घर के क्लेश' नामक एक्स (Twitter) हैंडल से पोस्ट किया गया. वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ ने इसे सामाजिक पतन बताया, तो कई यूजर्स ने पानी की कमी के लिए स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.
ये भी पढ़ें: Viral Video: गाय और सांड ने बुजुर्ग को पटक-पटक कर मारा डाला, वायरल हुआ दर्दनाक वीडियो