इज़राइल में हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसने सुरक्षा एजेंसियों और सरकार दोनों को सतर्क कर दिया है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या की साजिश रचने के आरोप में एक वरिष्ठ महिला एक्टिविस्ट को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी करीब दो हफ्ते पहले की गई थी, लेकिन अब पुलिस और शिन बेट (इज़राइल की घरेलू सुरक्षा एजेंसी) ने इस पर औपचारिक मुहर लगा दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार की गई 70 वर्षीय महिला तेल अवीव में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में सक्रिय रही है. जानकारी मिली है कि उसने अन्य प्रदर्शनकारियों से संपर्क कर हथियार जुटाने और प्रधानमंत्री की सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की थी. इसके पीछे उसके इरादे क्या थे और क्या वह किसी विदेशी संगठन से जुड़ी थी, इन पहलुओं की गहन जांच की जा रही है.
अदालत के आदेश से महिला की पहचान गुप्त
पुलिस ने बताया कि महिला को गिरफ्तार करने के बाद उससे लंबी पूछताछ की गई और फिर उसे कुछ शर्तों के साथ रिहा कर दिया गया. उसे साफ तौर पर हिदायत दी गई है कि वह प्रधानमंत्री और किसी भी सरकारी भवन के पास न जाए. हालांकि अदालत द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण संदिग्ध महिला का नाम और अन्य व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.
BREAKING:
— Megatron (@Megatron_ron) July 23, 2025
🇮🇱 Attempt to assassinate Netanyahu foiled
70yo woman from central Israel suspected of planning to kill Bibi with an explosive device — Kan 11 pic.twitter.com/vDEeOYwfda
ईरानी एंगल की भी हो रही जांच
इस पूरे मामले में अंतरराष्ट्रीय एंगल भी तेजी से उभर रहा है. इज़राइल की सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी पड़ताल कर रही हैं कि क्या इस साजिश के तार ईरान से जुड़े हो सकते हैं. अतीत में कई मौकों पर ईरानी नेतृत्व की ओर से नेतन्याहू के खिलाफ सख्त बयान दिए गए हैं और वहां की सरकार पर इज़राइली हितों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगता रहा है. इस कारण अब यह आशंका जताई जा रही है कि यह महिला कहीं किसी बाहरी नेटवर्क का हिस्सा तो नहीं थी.
यह भी पढ़ें: गीदड़भभकी देने वाले पाकिस्तान की निकल गई हेकड़ी, भारत से बातबीच के लिए फिर गिड़गिड़ाए शहबाज