Delhi Weather: भारत 26 जनवरी 2026 को अपना 77वां गणतंत्र दिवस पूरे गौरव और उल्लास के साथ मनाने जा रहा है. यह दिन हर भारतीय के लिए संविधान, लोकतंत्र और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां राष्ट्रपति की उपस्थिति में पारंपरिक गणतंत्र दिवस परेड निकाली जाएगी.
हर साल की तरह इस बार भी परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत, आधुनिक हथियार प्रणालियों और देश की विविध संस्कृति को दर्शाने वाली भव्य झांकियां देखने को मिलेंगी. देश-विदेश से आए मेहमानों और हजारों दर्शकों की मौजूदगी में कर्तव्य पथ एक बार फिर राष्ट्रगौरव का मंच बनेगा.
दिल्ली-NCR के मौसम में बदलाव, परेड के दिन कैसा रहेगा मौसम
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली-NCR के मौसम में बदलाव देखने को मिला है. हाल ही में राजधानी में बारिश दर्ज की गई, जिससे हवा की गुणवत्ता में भी कुछ सुधार हुआ है. ऐसे में गणतंत्र दिवस के दिन मौसम को लेकर लोगों की उत्सुकता बनी हुई है.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, 26 जनवरी को दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन इससे परेड या अन्य आयोजनों पर असर पड़ने की उम्मीद नहीं है.
सुबह ठंड और कोहरे का असर, दिन में मिल सकती है राहत
पूर्वानुमान के मुताबिक, 26 जनवरी की सुबह दिल्ली में ठंडी हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान हल्का से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है, जिससे शुरुआती घंटों में विजिबिलिटी कुछ हद तक प्रभावित हो सकती है. खासतौर पर सुबह जल्दी यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
हालांकि जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, मौसम साफ होने की उम्मीद है और धूप निकलने से ठंड में थोड़ी राहत मिल सकती है. इससे परेड देखने आने वाले दर्शकों को भी अपेक्षाकृत बेहतर मौसम का अनुभव होगा.
तापमान रहेगा सामान्य से कम, सर्दी का एहसास बना रहेगा
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 26 जनवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
आईएमडी का कहना है कि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री से 3 डिग्री सेल्सियस तक कम रह सकता है, जिससे सुबह और देर रात कड़ाके की ठंड महसूस की जाएगी. ऐसे में परेड में शामिल होने वाले लोगों को गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी जा रही है.
पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
जहां दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन मौसम अपेक्षाकृत स्थिर रहने की उम्मीद है, वहीं देश के पहाड़ी इलाकों में मौसम का मिजाज अलग रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक, 26 से 28 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है.
इसके अलावा उत्तराखंड में भी आने वाले दिनों में मौसम खराब रह सकता है. यहां बिजली कड़कने के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी आशंका जताई गई है.
27 जनवरी को कई राज्यों में तेज हवाओं का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 27 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसी दिन पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी मौसम का असर देखने को मिल सकता है.
इन क्षेत्रों में बिजली कड़कने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.
गणतंत्र दिवस पर तैयारियां पूरी, मौसम रहेगा बड़ी कसौटी
कुल मिलाकर गणतंत्र दिवस 2026 के लिए देशभर में तैयारियां अंतिम चरण में हैं. दिल्ली में जहां परेड के दिन मौसम सहयोगी रहने की उम्मीद है, वहीं ठंड और सुबह के कोहरे को लेकर सतर्कता जरूरी होगी. प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मौसम को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह मुस्तैद हैं, ताकि 77वां गणतंत्र दिवस शांति, सुरक्षा और उत्साह के साथ मनाया जा सके.
ये भी पढ़ें- अंडर-19 वर्ल्ड कप में इस दिन भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानिए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले की डिटेल