बंद कमरे में चल रहा था धोखे का खेल, पत्नी को रंगे हाथों पकड़ा तो पति को मिली जान से मारने की धमकी

    मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक की दो साल पहले कुंदरकी की एक युवती से शादी हुई थी. शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन जल्द ही युवक को अपनी पत्नी की गतिविधियों पर शक होने लगा.

    wife threatens husband after caught with her lover in Moradabad
    Meta AI

    Moradabad News: देशभर में हाल के दिनों में ऐसे मामलों की बाढ़ आ गई है जहां शादी के बाद भी रिश्तों में वफादारी नहीं, बल्कि धोखा देखने को मिल रहा है. मेरठ और इंदौर के चर्चित हत्याकांड के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से भी एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को प्रेमी से मरवाने की धमकी दे डाली.

    शादी के बाद भी नहीं छूटी पराई मोहब्बत

    मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक की दो साल पहले कुंदरकी की एक युवती से शादी हुई थी. शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन जल्द ही युवक को अपनी पत्नी की गतिविधियों पर शक होने लगा. वह अक्सर घंटों मोबाइल पर किसी से बात करती रहती थी, और जब पति ने टोका, तो बात विवाद तक पहुंच गई.

    ससुरालवालों ने दिया पति को ही दोष

    जब पति ने पत्नी की हरकतों की शिकायत उसके मायके में की, तो उसे ही कठघरे में खड़ा कर दिया गया. ससुरालवालों ने उल्टा दहेज उत्पीड़न में फंसाने की धमकी दे दी और बेटी के व्यवहार को सही ठहराया. मजबूर पति ने झगड़े से बचने के लिए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया, लेकिन उसकी नजरें पत्नी की हरकतों पर बनी रहीं.

    प्रेमी को बुलाया घर, पति ने रंगे हाथों पकड़ा

    कुछ दिन बाद जब पति काम से बाहर गया, तो पत्नी ने प्रेमी को घर बुला लिया. लेकिन मोहल्ले के लोगों को इस पर शक हुआ और उन्होंने तुरंत पति को फोन कर जानकारी दी. पति जब लौटा, तो पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा.

    पुलिस थाने में जब दोनों को समझा-बुझाकर वापस भेजा गया, तो घर लौटते ही पत्नी ने धमकी दे डाली. पत्नी ने कहा कि, “मुझे छोड़ दो, वरना प्रेमी से हत्या करवा दूंगी.” पति अब सहमा हुआ है और इस रिश्ते से निकलने का रास्ता तलाश रहा है. 

    ये भी पढ़ें: सोनम से दो हाथ आगे निकली ये बीवी, प्रेमी के लिए पति को उतारा मौत के घाट, जंगल में फेंकी लाश, वजह जान पुलिस भी दंग