Sonam Raghuwanshi Arrested : कौन है Raja Raghuwanshi का असली कातिल?

    Who is the real murderer of Raja Raghuvanshi?

    Raja Raghuvanshi Case In Brief: 11 मई 2025.. इंदौर के राजा रघुवंशी की जिंदगी का सबसे खास दिन था. उन्होंने सोनम से शादी की थी. परिवारों की रज़ामंदी, रस्मों की धूम और नई ज़िंदगी की शुरुआत की खुशी सबकुछ था. लेकिन किसी को नहीं पता था कि ये शादी एक खूनी पटकथा का हिस्सा है, जिसकी स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी है. राजा और सोनम ने हनीमून पर जाने का प्लान बनाया. पहले तय हुआ कि वे असम के कामाख्या देवी मंदिर जाएंगे और वहां से कश्मीर की सैर करेंगे. लेकिन कामाख्या मंदिर पहुंचने के बाद दोनों ने प्लान बदल दिया और निकल पड़े मेघालय की हसीन वादियों की ओर. यही वो मोड़ था, जहां राजा की किस्मत ने साथ छोड़ दिया.