Who is Satish Golcha: दिल्ली में सुरक्षा को लेकर हाल ही में हुए घटनाक्रम के बाद सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली पुलिस को नया कमिश्नर दे दिया है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. अब तक इस जिम्मेदारी को अतिरिक्त प्रभार के तहत संभाल रहे एसबीके सिंह को इस पद से हटा दिया गया है. यह बदलाव मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुए हमले के एक दिन बाद सामने आया है, जिसे एक त्वरित प्रशासनिक एक्शन माना जा रहा है.
कौन हैं सतीश गोलचा?
सतीश गोलचा 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह AGMUT कैडर से आते हैं और हाल ही में दिल्ली के डीजी (जेल) पद पर तैनात थे. मई 2024 में उन्हें तिहाड़, मांडोली और रोहिणी जेल की सुरक्षा और संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी. गोलचा ने इससे पहले अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी, और दिल्ली पुलिस में डीसीपी, जॉइंट सीपी और स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) जैसे अहम पदों पर सेवाएं दी हैं.
दंगों से लेकर जेल सुधार तक का अनुभव
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 2020 में हुए दंगों के दौरान सतीश गोलचा स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) थे. उस दौरान उन्होंने फील्ड में रहकर स्थिति को नियंत्रण में लाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. जेल महानिदेशक के रूप में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक टेक्नोलॉजी से जोड़ा और तिहाड़ जैसे संवेदनशील परिसर को बेहतर प्रबंधन देने में अहम योगदान दिया.
अनुशासन के लिए जाने जाते हैं गोलचा
इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आने वाले सतीश गोलचा को एक कड़क, अनुशासित और नॉन-कॉन्ट्रोवर्शियल अधिकारी माना जाता है. प्रशासनिक स्तर पर उनका रुझान कानून-व्यवस्था को सशक्त बनाने और तकनीक के बेहतर उपयोग की ओर रहा है.
ये भी पढ़ें: CM रेखा गुप्ता पर हमले के बाद सिक्योरिटी में बड़ा बदलाव, अब थ्री लेयर हुआ सुरक्षा घेरा, केंद्र का बड़ा फैसला