कौन है एयरहोस्टेस रोशनी? आसमान में अधूरी रही उड़ान; प्लेन हादसे में गई थी जान

    Airhostess Died in Plane Crash: रोशनी… एक ऐसी लड़की, जिसकी आंखों में सिर्फ एक सपना था — आसमान को छूने का. उसने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर बड़े प्यार से लिखा था, 'स्काई लव्स हर'.

    Who is Roshni airhostess died in ahemdabad plane crash
    Image Source: Social Media

    Airhostess Died in Plane Crash: रोशनी… एक ऐसी लड़की, जिसकी आंखों में सिर्फ एक सपना था — आसमान को छूने का. उसने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर बड़े प्यार से लिखा था, 'स्काई लव्स हर'. शायद उसे सच में आसमान से बेहद लगाव था. लेकिन किसे पता था कि जिस आसमान को वह अपना घर मानती थी, वही उसकी अंतिम मंज़िल भी बन जाएगा.

    अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की उस दर्दनाक फ्लाइट में रोशनी केबिन क्रू का हिस्सा थी. टेकऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान क्रैश हो गया और रोशनी भी उन 265 लोगों में शामिल हो गई, जिन्होंने इस भीषण हादसे में अपनी जान गंवा दी. अब बस पीछे रह गए हैं रोशनी के अधूरे सपने, उसके परिवार का ग़म और उसके चाहने वालों का शोक.

    सोशल मीडिया पर गूंजा दर्द
    रोशनी इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय थी. उसके करीब 56 हजार फॉलोवर्स थे. वहां उसकी तस्वीरों और वीडियो में हमेशा एक मुस्कुराती, जिंदादिल लड़की दिखती थी. लेकिन अब उसकी आखिरी पोस्ट पर ‘RIP’ के संदेशों की बाढ़ आ गई है. कई लोग उसे अंतिम विदाई दे रहे हैं, तो कई उसकी मेहनत और जज़्बे को याद कर रहे हैं.

    'आसमान में अब हमेशा के लिए बस गई'
    उसकी एक फैन ने भावुक पोस्ट में लिखा, "तुम बहुत जल्दी चली गई रोशनी. तुमने हमेशा अपने काम को पूरे दिल से किया. आसमान तुम्हारा दूसरा घर था और अब तुम हमेशा के लिए वहीं बस गई हो." एक अन्य पोस्ट में लिखा गया, "तुम्हारी मुस्कान और लोगों के लिए तुम्हारा प्यार कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. तुम्हारी ऊंची उड़ान हम सबके लिए हमेशा प्रेरणा रहेगी."

    एक सपना जो पूरा तो हुआ, लेकिन अधूरा रह गया
    डोंबीवली की रहने वाली रोशनी बचपन से ही एयर होस्टेस बनने का सपना देखती थी. हाल ही में उसने एयर इंडिया की नौकरी पाई थी और अपने करियर की शुरुआत की थी. परिवार, दोस्त और पड़ोसी उसकी इस उपलब्धि पर बेहद गर्व महसूस करते थे. एक रिश्तेदार ने बताया कि रोशनी बहुत समझदार, मेहनती और अपने सपनों के लिए पूरी तरह समर्पित थी.  आसमान से प्यार करने वाली रोशनी, अब खुद आसमान में अमर हो गई है.
     

    यह भी पढ़ें: अहमदाबाद हादसे में किसकी थी गलती, पायलट या फिर ATS ने दिया गलत इंस्ट्रक्शन?