Who is Kranti Goud: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की ज़मीन पर एक और इतिहास रच दिया है. तीसरे वनडे में 13 रनों की रोमांचक जीत के साथ भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इस सीरीज में जहां कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने बल्ले से करिश्मा दिखाया, वहीं एक और नाम है जिसने गेंद से अंग्रेज़ों को घुटनों पर ला दिया और वो नाम है क्रांति गौड़.
क्रांति की कहनी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगती. कभी टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने वाली एक साधारण लड़की, अब भारत की गेंदबाज़ी की सबसे धारदार हथियार बन चुकी है. तीसरे वनडे में उन्होंने 9.5 ओवर में 52 रन देकर 6 विकेट झटक कर इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर डाला. उनके इस प्रदर्शन ने ना सिर्फ मैच का रुख पलटा, बल्कि उन्हें भारतीय क्रिकेट की नई सनसनी बना दिया.
कौन हैं क्रांति गौड़?
क्रांति गौड़ का जन्म 11 अगस्त 2003 को छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश में हुआ. एक छोटे से शहर की यह खिलाड़ी शुरू में शौकिया तौर पर टेनिस बॉल क्रिकेट खेला करती थीं. लेकिन उनका हुनर जल्द ही पहचाना गया और उन्हें मध्यप्रदेश की जूनियर टीम में मौका मिल गया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
क्रांति एमपी की अंडर-23 टीम का हिस्सा रह चुकी हैं और महिला प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वॉरियर्स ने उन्हें 10 लाख रुपये में खरीदा. घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्हें भारतीय सीनियर महिला टीम में जगह मिली और अब वह देश के लिए खेल रही हैं.
अंतरराष्ट्रीय करियर
क्रांति गौड़ अब तक भारत के लिए 4 वनडे मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 9 विकेट झटके हैं. भले ही टी20 डेब्यू में उन्हें सफलता नहीं मिली हो, लेकिन वनडे में उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी है. खासतौर पर इंग्लैंड के खिलाफ उनकी 6 विकेट वाली घातक गेंदबाज़ी उन्हें भारत की अगली स्टार गेंदबाज़ के रूप में स्थापित करती है.
ये भी पढ़ें- ये खतरनाक वायरस फिर लौटा, 2005 में मचाई थी भीषण तबाही; WHO ने जारी कर दी सख्त चेतावनी