दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में गुरुवार देर रात एक पार्किंग विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया. विवाद इतना बढ़ा कि मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की जान चली गई. घटना 7 अगस्त की रात करीब 11 बजे हुई, जब आसिफ पर धारदार हथियार से हमला किया गया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, आसिफ के घर के मुख्य दरवाजे के सामने स्कूटी पार्क करने को लेकर उसका दो लोगों से झगड़ा हो गया. पहले भी इसी मुद्दे पर कहासुनी हो चुकी थी, लेकिन इस बार मामला बिगड़ गया. गुस्से में आए आरोपियों ने आसिफ पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पड़ोसी और परिवार के लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कौन थे आसिफ कुरैशी
42 वर्षीय आसिफ, हुमा कुरैशी के चाचा के बेटे थे, यानी एक्ट्रेस के चचेरे भाई. वह निजामुद्दीन में रहते थे और होटल व रेस्टोरेंट में चिकन सप्लाई का काम करते थे. शादीशुदा आसिफ की निजी जिंदगी भी सुर्खियों में रही—उन्होंने दो शादियां की थीं. पहली पत्नी से उनका अलगाव था, जबकि 2018 में उन्होंने जैन धर्म से इस्लाम कबूल करने वाली शाइना (पूर्व नाम रेनू जैन) से लव मैरिज की थी. आसिफ ज्यादातर शाइना के साथ रहते थे, हालांकि कभी-कभी पहली पत्नी के पास भी जाया करते थे.
हुमा कुरैशी और दिल्ली का नाता
हुमा कुरैशी का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ है. उन्होंने गार्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की और फिर अभिनय में करियर बनाने के लिए मुंबई का रुख किया. उनके पिता सलीम कुरैशी दिल्ली के मशहूर रेस्टोरेंट चेन "सलीम" के मालिक हैं. मां कश्मीर से हैं और तीन भाइयों में से एक—शाकिब सलीम—फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता हैं, जबकि बाकी दो भाई पारिवारिक कारोबार संभालते हैं.यह घटना न केवल एक परिवार के लिए बड़ा सदमा है, बल्कि इसने एक बार फिर दिल्ली में बढ़ते विवाद और हिंसा की गंभीरता को उजागर किया है.
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी के शो से पिछड़ी Anupama, TRP बढ़ाने के लिए बड़ा ट्विस्ट, इस सीक्रेट किरदार की होगी एंट्री