कौन से कुत्ते होते हैं सबसे ज्यादा आक्रामक? ऐसे कर सकते हैं पहचान, यहां पढ़ें गाइडलाइंस

    Dog Bites: बरसात का मौसम सिर्फ बीमारियों का ही नहीं, बल्कि कुत्तों के व्यवहार में बदलाव का भी समय होता है. आपने भी अक्सर सुना होगा कि बारिश के मौसम में डॉग बाइट के मामले अचानक बढ़ जाते हैं.

    Which dogs bite the most How to identify them Here are the guidelines
    Image Source: Internet

    Dog Bites: बरसात का मौसम सिर्फ बीमारियों का ही नहीं, बल्कि कुत्तों के व्यवहार में बदलाव का भी समय होता है. आपने भी अक्सर सुना होगा कि बारिश के मौसम में डॉग बाइट के मामले अचानक बढ़ जाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है?

    असल में, इस मौसम में कुत्तों को स्किन इंफेक्शन, फंगल एलर्जी और जलन जैसी दिक्कतें होने लगती हैं, जिससे वे चिड़चिड़े और आक्रामक हो जाते हैं. लेकिन अच्छी बात ये है कि अगर हम कुत्तों के व्यवहार को सही समय पर पहचान लें, तो कई घटनाओं को रोका जा सकता है.

    कब और कैसे काटते हैं कुत्ते?

    इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की गाइडलाइंस के मुताबिक, डॉग बाइट के ज्यादातर मामले तब होते हैं जब कुत्तों को किसी न किसी तरीके से डिस्टर्ब किया गया हो. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सामान्य कारण.

    अगर कुत्ता सो रहा हो, खा रहा हो या अपने बच्चों के साथ हो, और आप उसे छेड़ें तो वह आक्रामक हो सकता है. कोई कुत्ता जो आपके लिए अनजान है, और आप बिना सोचे-समझे उसके पास जाकर उसे टच करते हैं, तो काटने की संभावना ज्यादा होती है. अगर कोई बच्चा या व्यक्ति कुत्ते को देखकर अचानक दौड़ता है या उसे घूरता है, तो कुत्ता डर या गुस्से में काट सकता है.

    सड़क पर कुत्तों को मारना, पत्थर फेंकना या चिढ़ाना खतरनाक हो सकता है. किसी कुत्ते के मुंह से लार टपक रही हो तो वह रेबिड (Rabid) हो सकता है और ज्यादा काटने की प्रवृत्ति रखता है. पालतू कुत्ते को अगर सूंघने का समय न दिया जाए और आप सीधे उसे छूने लगें, तो वह काट सकता है.

    बच्चों को सिखाएं जरूरी बातें

    बच्चे अक्सर कुत्तों को देखकर उत्साहित हो जाते हैं और उन्हें छूने या खेलने की कोशिश करते हैं. ऐसे में उन्हें ये बातें जरूर सिखाएं कि सड़क के कुत्तों या अनजान पालतू कुत्तों को न छूएं. अगर कोई कुत्ता पास आता है, तो शांति से खड़े रहें, भागें नहीं. कुत्ते के काटने या घाव पर चाटने की स्थिति में तुरंत नल के बहते पानी और साबुन से 15-20 मिनट तक घाव को धोएं. यह रेबीज वायरस को 90% तक खत्म कर सकता है. 

    कुत्तों का स्वभाव समझना और बच्चों को सुरक्षा के बुनियादी नियम सिखाना, डॉग बाइट जैसी घटनाओं से बचाव का सबसे असरदार तरीका है. याद रखें, कुत्ते स्वाभाविक रूप से आक्रामक नहीं होते, वे सिर्फ अपने डर या परेशानी से प्रतिक्रिया करते हैं.

    ये भी पढ़ें: गोद में लैपटॉप, जेब में मोबाइल रखने से स्पर्म काउंट कम होने का खतरा, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा