Whatsapp का ये AI फीचर बदल देगा आपका एस्पीरिएंस; जानें कब होगा लॉन्च

    अगर आप WhatsApp पर चैट करते-करते बैकग्राउंड से बोर हो गए हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. WhatsApp अब आपके चैट एक्सपीरियंस को और भी क्रिएटिव और पर्सनलाइज्ड बनाने जा रहा है. जी हां, जल्द ही WhatsApp में आपको मिलेगा एक बिल्कुल नया फीचर.

    Whatsapp new feature you need to write only it will generate image
    Image Source: Freepik

    अगर आप WhatsApp पर चैट करते-करते बैकग्राउंड से बोर हो गए हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है. WhatsApp अब आपके चैट एक्सपीरियंस को और भी क्रिएटिव और पर्सनलाइज्ड बनाने जा रहा है. जी हां, जल्द ही WhatsApp में आपको मिलेगा एक बिल्कुल नया फीचर – AI-जनरेटेड चैट वॉलपेपर!

    इस नए अपडेट के जरिए यूज़र्स Meta AI की मदद से खुद अपने वॉलपेपर बना सकेंगे. अब तक जहां आप गैलरी से फोटो चुनते थे या कोई सॉलिड कलर लगाते थे, वहीं अब आप सिर्फ टेक्स्ट टाइप कर के कह सकेंगे कि आपको कैसा वॉलपेपर चाहिए. जैसे अगर आप लिखें "सनसेट इन माउंटेन्स", तो AI उसी डिटेल के मुताबिक एक खूबसूरत वॉलपेपर तैयार कर देगा.

    कस्टमाइज़ेशन का नया तरीका

    WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर आपको WhatsApp की “चैट थीम सेटिंग्स” में मिलेगा. यहां आप चाहें तो Meta AI द्वारा सुझाए गए डिज़ाइन्स चुन सकते हैं, या खुद की पसंद से टेक्स्ट इनपुट देकर नया वॉलपेपर बनवा सकते हैं. इतना ही नहीं, ये वॉलपेपर आपके मोबाइल की स्क्रीन साइज के मुताबिक तैयार होंगे ताकि क्वालिटी और क्लैरिटी बनी रहे.

    यूज़र्स इन वॉलपेपर को किसी एक खास चैट में भी लगा सकते हैं या सभी चैट्स पर एकसाथ अप्लाई कर सकते हैं. यानी अब हर चैट को मिलेगा एक अलग लुक और फील!

    Meta AI पहले भी दिखा चुका है कमाल

    Meta पहले ही Facebook और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स पर AI फीचर्स का कमाल दिखा चुका है. अब WhatsApp में इसकी एंट्री से यह साफ है कि कंपनी यूज़र्स के अनुभव को और ज्यादा इंटरैक्टिव और मज़ेदार बनाना चाहती है.

    इसके अलावा WhatsApp कुछ और शानदार फीचर्स पर भी काम कर रहा है – जैसे एनिमेटेड स्टिकर्स, रियल-टाइम मैसेज ट्रांसलेशन और कॉलिंग क्वालिटी को सुधारने वाले अपडेट्स.

    कब मिलेगा ये फीचर?

    फिलहाल यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले हफ्तों में इसे एक अपडेट के ज़रिए रोलआउट कर दिया जाएगा.