WhatsApp New Feature: दुनिया भर में करोड़ों लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, और कंपनी लगातार यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स ला रही है. अब WhatsApp ने एक खास आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी पसंद का बैकग्राउंड सेट कर सकते हैं. यह फीचर एंड्रॉइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो चुका है.
मेटा AI का कमाल: वीडियो कॉल में पाएं नया बैकग्राउंड
WhatsApp के इस नए AI फीचर की मदद से यूजर वीडियो कॉल के दौरान अपने बैकग्राउंड को पूरी तरह से बदल सकते हैं. कंपनी ने बताया है कि यह फीचर मेटा AI के जरिए काम करता है, हालांकि इसके AI मॉडल का नाम अभी सामने नहीं आया है. यह फीचर बैकग्राउंड ब्लर और प्रीसेट बैकग्राउंड के विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा, जिससे यूजर को बेहतर कस्टमाइजेशन मिलेगा.
वीडियो कॉल के दौरान तुरंत दिखेगा नया ऑप्शन
WhatsApp ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस नए फीचर की जानकारी साझा की है. इसके मुताबिक, जैसे ही वीडियो कॉल शुरू होगी, स्क्रीन पर मैजिक वैंड आइकन नजर आएगा. इसी आइकन पर क्लिक करके आप बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं.
आसान है नए फीचर का इस्तेमाल
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए बस वीडियो कॉल शुरू करें, फिर दाईं ओर मौजूद मैजिक वैंड आइकन पर टैप करें. इसके बाद स्क्रीन के नीचे से स्वाइप कर अपनी मनचाही बैकग्राउंड चुनें. साथ ही, “Create with AI” ऑप्शन पर क्लिक कर आप टेक्स्ट के जरिए भी बता सकते हैं कि किस तरह का बैकग्राउंड चाहिए. यह नया AI बेस्ड बैकग्राउंड फीचर WhatsApp के यूजर्स के लिए एक गेमचेंजर साबित होगा. अब वीडियो कॉल्स में आप अपनी पसंद और मूड के मुताबिक बैकग्राउंड सेट कर सकते हैं, जो आपकी बातचीत को और भी मजेदार और व्यक्तिगत बनाएगा.
ये भी पढ़ें: लॉन्च हुआ 7000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, बैटरी पावर के साथ-साथ खूबियों में भी है दम