जैक डोर्सी की नई पहल, इंटरनेट के बिना काम करने वाली मैसेजिंग ऐप 'BitChat' लॉन्च

    ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया नहीं, बल्कि एक नए ऑफलाइन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के साथ. डोर्सी ने 'BitChat' नाम से एक अनोखी चैट ऐप पेश की है.

    What is BitChat know how it can work without internet
    Image Source: Social Media

    ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया नहीं, बल्कि एक नए ऑफलाइन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के साथ. डोर्सी ने 'BitChat' नाम से एक अनोखी चैट ऐप पेश की है, जो खास तौर पर बिना इंटरनेट के काम करने के लिए बनाई गई है. इसे उन्होंने अपने "वीकेंड प्रोजेक्ट" के तौर पर डेवलप किया, लेकिन इसका कॉन्सेप्ट और टेक्नोलॉजी काफी अलग और इनोवेटिव है.

    क्या है BitChat और कैसे करता है काम?

    BitChat एक पीयर-टू-पीयर (P2P) तकनीक पर आधारित मैसेजिंग ऐप है जो इंटरनेट, वाई-फाई या मोबाइल नेटवर्क के बिना भी संदेश भेजने और पाने की सुविधा देता है. यह ऐप सिर्फ ब्लूटूथ के ज़रिए आसपास के डिवाइसेज़ से जुड़कर एक नेटवर्क बनाता है. अगर कोई यूज़र किसी दूर मौजूद व्यक्ति को मैसेज भेजना चाहता है और सीधा संपर्क संभव नहीं है, तो संदेश आसपास के डिवाइसेज़ के जरिए "हॉप" करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचता है. इस तकनीक को Mesh Networking कहा जाता है.

    बिना नाम और पहचान के सुरक्षित बातचीत

    इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए न किसी मोबाइल नंबर की जरूरत है, न ईमेल आईडी की. यानी, कोई रजिस्ट्रेशन नहीं, कोई लॉगिन नहीं, और यूज़र पूरी तरह से गुमनाम रहता है. यही नहीं, BitChat में भेजे गए सभी मैसेज end-to-end encrypted होते हैं और कुछ समय बाद स्वतः डिलीट भी हो जाते हैं.

    BitChat की मुख्य खूबियां

    इंटरनेट-फ्री कम्युनिकेशन: मोबाइल डेटा या Wi-Fi की कोई आवश्यकता नहीं सिर्फ ब्लूटूथ से काम करता है. Mesh Networking टेक्नोलॉजी: डिवाइसेज़ एक-दूसरे से जुड़कर 30 मीटर तक नेटवर्क बनाते हैं. गोपनीयता की गारंटी: कोई अकाउंट नहीं, न आईडी, और हर मैसेज पूरी तरह एन्क्रिप्टेड. ऑटो-डिलीशन सिस्टम: समय सीमा के बाद संदेश खुद मिट जाते हैं.

    फिलहाल बीटा टेस्टिंग में, iOS पर सीमित उपलब्धता

    BitChat अभी बीटा स्टेज में है और iOS यूज़र्स के लिए Apple TestFlight के ज़रिए सीमित रूप में जारी की गई है. लॉन्च के साथ ही 10,000 यूज़र्स की लिमिट भर गई थी, जो इस ऐप की लोकप्रियता का संकेत देती है. डोर्सी ने BitChat का व्हाइटपेपर और बीटा इनवाइट लिंक खुद X (पहले ट्विटर) पर साझा किया है. Android वर्ज़न पर काम चल रहा है और आधिकारिक लॉन्च की तारीख की घोषणा जल्द की जा सकती है.

    क्या BitChat बदल सकता है चैटिंग का भविष्य?

    दुनिया जहां इंटरनेट पर निर्भर होती जा रही है, वहीं जैक डोर्सी की यह पहल यह बताती है कि तकनीक के विकल्प भी मौजूद हैं. BitChat जैसे ऐप्स उन इलाकों में बेहद कारगर हो सकते हैं जहां कनेक्टिविटी कमजोर हो, या आपात स्थिति में नेटवर्क पूरी तरह बंद हो जाए. डोर्सी का यह आइडिया न केवल प्राइवेसी को प्राथमिकता देता है, बल्कि एक नई दिशा में सोचने को भी प्रेरित करता है. जहां बातचीत हो, लेकिन डिजिटल पहचान की कोई जरूरत न हो.

    यह भी पढ़ें: YouTube से कमाई कर रहे हैं? आज से बदले हैं नियम, जानें क्या होगा असर