India-UK Free Trade Deal: भारत और ब्रिटेन के बीच लंबे समय से जिस फ्री ट्रेड डील की चर्चा हो रही थी, आखिरकार उसे हरी झंडी मिल गई है. मंगलवार को दोनों देशों की कैबिनेट्स ने इस समझौते को मंजूरी दे दी, जिससे कारोबार, रोजगार और आम लोगों की जेब, सभी पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा.
सीधा सा मतलब ये है कि अब भारत और ब्रिटेन एक-दूसरे के उत्पादों पर भारी टैक्स (इम्पोर्ट ड्यूटी) नहीं लगाएंगे. इससे आयात-निर्यात सस्ता होगा, मुनाफा बढ़ेगा और कंज्यूमर को कम कीमतों पर बेहतर चीजें मिलेंगी.
आपके लिए क्या होगा सस्ता?
स्कॉच विस्की:
भारत में विदेशी शराब का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और स्कॉच विस्की का 2.5% हिस्सा है. इस कदम से यूके की डिस्टिलरी कंपनियों को बड़ा बाजार मिलेगा, जबकि भारतीय कंपनियों को ज्यादा असर नहीं होगा.
लग्जरी कारें:
बिजनेस के लिए सौगात:
EV और हाइब्रिड बाजार में नई एंट्री:
भारत क्या-क्या एक्सपोर्ट करता है ब्रिटेन को?
भारत हर साल ब्रिटेन को कई अहम वस्तुएं निर्यात करता है. इनमें शामिल हैं:
कुल मिलाकर, भारत का आधा से ज्यादा ब्रिटेन एक्सपोर्ट इन्हीं प्रोडक्ट्स में है. अब इन पर टैक्स कम होगा, यानी भारतीय उत्पाद और ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनेंगे.
ये भी पढ़ें- ब्रह्मपुत्र पर चीन का 'जल दांव', इसकी काट के लिए क्या कर रहा भारत? जानिए पूरी कहानी